17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 अति पिछड़ी जातियों को मिलेगा यह फायदा, राजभर ने कहा वाहवाही लूटने का काम कर रही योगी सरकार

17 अति पिछड़ी जातियां अनुसूचित जाति में शामिल - Om Prakash Rajbhar ने जताई नाराजगी - कहा गुमराह कर उपचुनाव में वोट बंटोरने की तैयारी

2 min read
Google source verification
ompraksh rajbhar

17 अति पिछड़ी जातियों को मिलेगा यह फायदा, राजभर ने कहा वाहवाही लूटने का काम कर रही योगी सरकार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने 17 अति पिछड़ी जातियों (OBC) को अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) में शामिल करने के फैसला किया। योगी सरकार के इस फैसले के बाद 17 जातियों को अनुसूचित जाति श्रेणी का फायदा मिलेगा। इन जातियों को एससी का दर्जा दिए जाने का बाद अनुसूचित जातियों को मिलने वाले सभी आरक्षणों का लाभ मिलेगा। लेकिन योगी सरकार के इस फैसले पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने नाराजगी जताई है। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साध कर कहा कि इस फैसले से योगी सरकार अति पिछड़ी जातियों को प्रमाणपत्र बांटकर वाहवाही लूटने का काम कर रही है।

राजभर ने कहा कि जब तक सरकार सप्ष्ट न करे, तब तक सरकार द्वारा जो भी विज्ञापन निकाल कर भर्ती करने की तैयारी चल रही है, उस पर रोक लगाई जाए। अगर सरकार ऐसा करने में असफल है, तो यह साफ होगा कि सरकार ने 17 अतिपिछड़ी जातियों के साथ धोखा किया।

गुमराह कर उपचुनाव में वोट की तैयारी

राजभर का आरोप है कि 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनूसुचित जाति में शामिल करने के पीछे का मकसद उपचुनाव में वोट कलेक्ट करना है। अगर योगी सरकार वाकई में इन 17 जातियों का विकास चाहती है, तो 8 महीने से पड़ी सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को तत्काल लागू करें और जो भी भर्ती हो उसमें अतिपिछड़ों की भागीदारी सुनिश्चित करें।

मायावती ने भी जताई नाराजगी

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने योगी सरकार के फैसले को असंवैधानिक बताया। मायावती का कहना है कि यह आदेश पूरी तरह से गैरकानूनी है। बसपा सुप्रीमो का मानना है कि इन 17 जातियों को अनुसूचित जातियों का लाभ नहीं मिलना है। योगी सरकार ने सपा सरकार की तरह इन 17 जातियों को धोखा देने का आदेश जारी किया है। ये 17 जातियां किसी श्रेणी का लाभ नहीं प्राप्त कर पाएंगे।

इन जातियों को किया शामिल

कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिंद, भर, राजभर, धीमर, बाथम, तुरहा, गोडिया, मांझी और मछुआ को अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) की श्रेणी में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:17 ओबीसी जातियों के आरक्षण पर भड़कीं बसपा सुप्रीमो मायावती, कहा- योगी सरकार ने किया कानून का उल्लंघन