scriptइधर अयोध्या में विहिप की धर्म सभा, उधर राजभर ने पूछा आरक्षण बढ़ाने को लेकर संसद में कानून क्यों नहीं बनता | om prakash rajbhar on law on increase in reservation in parliament | Patrika News
लखनऊ

इधर अयोध्या में विहिप की धर्म सभा, उधर राजभर ने पूछा आरक्षण बढ़ाने को लेकर संसद में कानून क्यों नहीं बनता

विहिप धर्म सभा आयोजन के जरिये राम मंदिर मुद्दे को मजबूत बनाने में जुटी है, तो वहीं दूसरी ओर राजभर ने उनपर हमला बोला है

लखनऊNov 26, 2018 / 12:00 pm

Karishma Lalwani

rajbhar

इधर अयोध्या में विहीप की धर्म सभा, उधर राजभर ने पूछा आरक्षण बढ़ाने को लेकर संसद में कानून क्यों नहीं बनता

लखनऊ. अयोध्या में एक ओर विहिप धर्म सभा आयोजन के जरिये राम मंदिर मुद्दे को मजबूत बनाने में जुटी है, तो वहीं दूसरी ओर योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान से उनपर हमला बोला है।
योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, शिवसेना और भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि पिछड़ी जातियों के 27 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 54 प्रतिशत करने के लिए संसद में कानून लाने की बात क्यों नहीं करते?
सरकारें नहीं करना चााहती न्याय

राजभर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण को 27 प्रतिशत से ज्यादा करने पर रोक है। पिछड़ा, अतिपिछड़ा और सर्वाधिक पिछड़ों को लेकर नीति आयोगी की सरकार को रिपोर्ट सैंपी गई है। बावजूद इसके आरक्षण को तीन कैटेगरी में नहीं बांटा गया। राजभर ने कहा है कि इससे यह बात साफ है कि सरकारें अतिपिछड़ा और अतिदलितों के साथ न्याय नहीं चाहती।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो