
Om Prakash Rajbhar rebel
लखनऊ. भाजपा सरकार में भी लगता है सबकुछ सही नहीं चल रहा है। योगी सरकार के एक मंत्री ने सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। यूपी में एनडीए गठबंधन का हिस्सा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर अब प्रदेश में मुस्लिम महासम्मेलन करने जा रहे हैं। ऐसे में वे भाजपा के लिए एक नई मुसीबत खड़ा कर सकते हैं। राजभर ने महासम्मेलन के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। राजभर का कहना है कि मुस्लिम भी मतदाता हैं, देश के नागरिक हैं। उनकी पीड़ा भी दूर होनी चाहिए। राजनीतिक तौर पर देखा जाए तो राजभर इसके जरिए भाजपा पर राजनीतिक दबाव बनाना चाहते हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से गठबंधन कर अधिक से अधिक सीटों की हिस्सेदारी के लिए ही हो सकता है कि वे ऐसा करने जा रहे हैं।
इनकी लड़ाई भी हमारी पार्टी लड़ेगी
राजभर ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि आजादी के बाद से आज तक मुस्लिमों को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उनके बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि पर किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया और मौजूदा सरकारें भी नहीं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि दलितों की तरह मुस्लिम भी उपेक्षित हैं। इनकी लड़ाई भी हमारी पार्टी लड़ेगी।
मार्च से शुरू होगा
उन्होंने कहा कि मार्च से वे मुस्लिम महासम्मेलन करेंगे। उन्होंने कहा कि पहला सम्मेलन आजमगढ़ में होगा।
पांच सीटों पर है दावा
राजभर का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व ही वह गठबंधन से पांच सीटें मांगेंगे। इन सीटों में सलेमपुर, अंबेडकरनगर, घोषी, बांसगांव और बस्ती शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस बार निकाय चुनाव की तरह इंतजार नहीं किया जाएगा। सीटों के बंटवारे पर समय रहते ही बात की जाएगी। उन्होंने गठबंधन के बारे में कहा कि वे एनडीए का गठबंधन बने रहेंगे।
योगी और मोदी के लिए खड़ी कर सकते हैं दिक्कतें
मुस्लिम महासम्मेलन कर राजभर योगी और मोदी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। राजभर भले ही सरकार में हैं लेकिन वे सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल देते हैं। लेकिन इतना तो तय है कि जगह-जगह मुस्लिम सम्मेलन कर राजभर योगी और मोदी के साथ अन्य दलों के सामने भी समस्याएं खड़ी कर सकते हैं।
सीएम ने बुलाया था और की थी बात
मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा कानून-व्यवस्था आदि पर पूर्व में दिए गए बयानों को सीएम ने संज्ञान में लिया था और बीते २९ जनवरी को राजभर को बुलाकर उनके बयानों पर सवाल किए थे। बकौल राजभर, ने गरीबों की उपेक्षा और उन्हें उजाड़े जाने की बात उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिम शाह और भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के सामने रखी थी। सीएम से भी कहा था कि राज्य में गरीब उजाड़े जा रहे हैं। जब यूपी में भाजपा की सरकार बनी थी तो मौरंग-बालू 35 रुपए ओर गिट्टी, 40-45 रुपए वर्गफीट था। अब बालू-गिट्टी के दाम आसमान छू रहें।
Published on:
08 Feb 2018 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
