8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपी राजभर का दावा, देश में होगा सत्ता परिवर्तन, अगर साथ आ जाएं अखिलेश और मायावती तो जीत पक्की

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने देश में सत्ता परिवर्तन का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर अखिलेश यादव और मायावती एक हो जाएं, तो विपक्ष की जीत पक्की है।ओपी राजभर का दावा, देश में होगा सत्ता परिवर्तन, अगर साथ आ जाएं अखिलेश और मायावती तो जीत पक्की

2 min read
Google source verification
op_rajbhar.jpg

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने देश में सत्ता परिवर्तन का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर अखिलेश यादव और मायावती एक हो जाएं, तो विपक्ष की जीत पक्की है। दरअसल, उन्होंने यह बात इस वक्त चर्चा में रही बिहार की राजनीति को लेते हुए कहा है। राजभर ने कहा कि बिहार ने यह संदेश दिया है कि अगर एकजुट होकर लड़ा जाए तो देश में बेहतर स्थिति पैदा की जा सकती है और सरकार बनाई जा सकती है।

राजभर ने कहा कि जदयू ने आरजेडी का साथ दिया, तो भाजपा बाहर हो गई। उसी तरह अगर मायावती और अखिलेश यादव एक हो जाएं, तो यहां पर विपक्ष की जीत पक्की होगी।

यह भी पढ़ें - सीएम Yogi की बड़ी सौगात, 10 हजार युवाओं को ऑन द स्पॉट नौकरी, बोले- अवसर की कोई कमी नहीं

देश के सभी आईएएस, आईपीएस का होना चाहिए नार्को टेस्ट

राजभर ने कहा कि देश के सभी आईएएस और आईपीएस का नार्को टेस्ट होना चाहिए। सबसे पहले ओमप्रकाश राजभर का नार्को टेस्ट कराइये। अगर देश के सभी नेताओं का नार्को टेस्ट होगा तो सच सामने आ जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो नेता लूटपाट करते हैं, बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में उनके लिए भी व्यवस्था दी है।

श्रीकांत जैसे लोग हर पार्टी में मौजूद

वहीं, नोएडा में महिला के साथ अभद्रता करने वाले गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी, जो कि अब पुलिस की पकड़ में है, उस पर राजभर ने सीएम योगी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उसकी फोटो भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के साथ जरूर थी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने ऐसा दांव खेला की वह फंस गया। राजभर ने कहा कि उसने बुरा किया था, लिहाजा उसे सजा मिलनी चाहिए। वहीं दावा किया कि देश के हर पार्टी में श्रीकांत जैसे लोग मौजूद हैं।