
लखनऊ में फाइटर जेट मिराज का टायर चलते ट्रेलर से चोरी, चौंक गई पुलिस
लखनऊ. यह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे की, फाइटर जेट (Airforce fighter plane ) मिराज का टायर चोरी हो गए। काले रंग की स्कार्पियो में सवार दो लोगों ने रस्सा काटकर एक टायर उतार लिया। और वहां से भाग गए। ट्रेलर चालक ने आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस शहीद पथ के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही है। ट्रेलर चालक बाकी बचे टायर को लेकर जब जोधपुर पहुंचा तो सेना अधिकारी अलर्ट हो गए। और उसकी सारी राम कहानी सुनने के बाद ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया। और उससे पूछताछ चल रही है।
एफआईआर दर्ज :- जिस फाइटर जेट मिराज पर हम गर्व करते है, चोरों ने खुलेआम मिराज के टायर चोरी कर लिए (Mirage Fighter Jet Tyre Stolen) । मामला कुछ ऐसा है कि जो भी सुन रहा है वह चौंक जा रहा है। लखनऊ के बीकेटी (Lucknow’s BKT Airforce ) में मध्य वायु कमान का स्टेशन है। एयरबेस से मिराज फाइटर जेट के पांच टायर जोधपुर एयरबेस भेजे जा रहे थे। 27 नवंबर की रात करीब दो बजे सेना से संबंद्घ ट्रेलर टायर लोड कर निकला था। ट्रेलर का चालक मायापुर अजमेर निवासी हेम सिंह रावत था।
स्कार्पियो सवार ने उड़ाया टायर :- हेम सिंह रावत ने बताया कि, वह शहीद पथ के रास्ते कानपुर की तरफ निकल रहा था। शहीद पथ (Shaheed Path) पर ही एसआर होटल के पास जाम लगा हुआ था। ट्रेलर के पीछे एक काले रंग की स्कार्पियो चल रही थी। जिसमें सवार दो लोगों ने रस्सा काटकर एक टायर उतार लिया। हेम सिंह रावत जाम की वजह से कुछ न कर सका। हेम सिंह ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर दी।
खंगाली जा रही है सीसीटीवी कैमरों की फुटेज :- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीआरवी ट्रेलर ड्राइवर के साथ ट्रेलर को आशियाना थाने ले गई जहां पूरी जानकारी प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार शुक्ला को दी गई। संवेदनशील मामला होने के कारण पुलिस ने तत्काल चालक हेम सिंह रावत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं पड़ताल शुरू कर दी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। प्रभारी निरीक्षक आशियाना धीरज कुमार शुक्ला ने बताया कि, शहीद पथ के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
चार टायर लेकर जोधपुर पहुंचा :- चालक हेम सिंह रावत ट्रेलर पर बचे हुए चार टायर लेकर जब जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचा तो एयरफोर्स के सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। उसके ट्रेलर से फाइटर प्लेन के स्पेयर्स का ट्रांसपोर्टेशन का काम होता है।
चालक हेम सिंह गिरफ्तार :- एयरफोर्स अधिकारियों के अनुसार, ट्रेलर हेम सिंह रावत की अपनी है। सेना के लिए वह कर्ह वर्षों से काम कर रहा है। एयरफोर्स स्टेशन व सेना के बेस कैंप के संवेदनशील परिसरों में उसकी पहुंच है। टायर की चोरी का इस तरह चोरी होना संदेह के घेरे में आता है। चालक हेम सिंह से पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
03 Dec 2021 10:47 am
Published on:
02 Dec 2021 10:33 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
