
Omicron Symptoms These Early Symptoms are seen in People
लखनऊ. कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन पूरी दुनिया में पांव पसार रहा है। यह वायरस तेजी से फैल रहा है और अब नाईट कर्फ्यू भी ज्यादातर जगहों पर लगा दिया गया है। आने वाले दिनों में कोविड के मामले और ज्यादा बढ़ सकते हैं। ऐसे में किसी भी तरह की सावधानी बरतना जरूरी है। यही वजह है कि विशेषज्ञ लगातार वायरस की चपेट में आने से बचने की सलाह दे रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि ओमिक्रॉन से डरने की जरूरत नहीं है। हालांकि, इसका यह मतलब नहीं है कि आप सावधानियां बरतना बंद कर दें। ओमिक्रॉन कुछ स्थितियों में गंभीर संक्रमण का कारण भी बन सकता है।इसलिए ओमिक्रॉन के लक्षणों को अगर सही से पहचान लिया जाए, तो इसे फैलने से रोका जा सकता है।
ओमिक्रॉन के लक्षण
ओमिक्रॉन के लक्षण कोविड के लक्षणों से मिलते जुलते हैं। इसमें गले में खराश, हल्का बुखार, नाक बहना, खांसी छींक आना, शरीर में दर्द और विशेषकर रात को अधिक पसीना आने की समस्या होती है। कुछ संक्रमितों में त्वचा में चकते और दाने भी निकल आते हैं।
सीजनल फ्लू से अलग है लक्षण
कोविड के नए वेरिएंट के लक्षण सीजनल फ्लू जैसे ही हैं लेकिन इनमें अंतर करना आवश्यक है। सीजलन फ्लू में बुखार या ठंड लगने, खांसी आने, गले में खराश, बंद नाक की समस्या, थकान, शरीर में दर्द जैसी दिक्कत होती है। लेकिन इनमें आसानी से अंतर किया जा सकता है। कोविड के लक्षणों में लगातार खांसी, तापमान अधिक होने के साथ स्वाद और गंध न आने की समस्या होती है। ऐसे लक्षण सीजनल फ्लू में नहीं देखे जाते हैं। वहीं, ओमिक्रॉन में स्वाद या गंध की समस्या नहीं देखी जा रही है।
गौरतलब है कि कोविड का नया वेरिएंट उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में फैल रहा है। यूपी में सबसे ज्यादा मामले लखनऊ में दर्ज किए गए हैं। यहां ओमिक्रान के कुल मामले 106 हैं।
Updated on:
14 Jan 2022 08:59 am
Published on:
14 Jan 2022 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
