25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माफिया अनेक, वकील एक

कौन है यह वकील जो उत्तर प्रदेश के माफियाओं से अच्छी खासी जान पहचान रखते हैं, सोशल मीडिया में तस्वीरें हो रही है वायरल

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Shanu Kumar

Apr 30, 2023

untitled_design.jpg

m

माफिया अतीक अहमद के पास कानूनी जानकारों और वकीलों की फौज हुआ करती थी, क्योंकि पूर्व सांसद और माफिया अतीक के पास पैसे की कोई कमी न थी। उसका कारोबार अरबों रुपए में चलता था। इन्हीं वकीलों में विजय मिश्र वकील भी हैं जिनकी फोटो अब गैंगस्टर मामले में सजायाफ्ता हो चुके पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
बताया जाता है कि एडवोकेट विजय मिश्र का अपराध और अपराधियों से काफी करीबी रिश्ता रहा है। आरोप तो यह भी लगाया जाता है कि एडवोकेट विजय मिश्र छात्र जीवन में ही हवालात की सैर भी कर चुके हैं।

लूट और डकैती के मामले दर्ज हुए थे

उनके ऊपर लूट और डकैती के मामले दर्ज हुए थे, हालांकि बाद में न्यायालय द्वारा मामला खत्म कर दिया गया था। तकरीबन एक दशक पूर्व प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके में कुछ लाख रुपए की लूट हुई थी, जिसमें करीब आधा दर्जन युवकों को आरोपी बना कर गिरफ्तार किया गया था। जिसमें विजय मिश्र भी गिरफ्तार हुए थे जो आगे चलकर कानून की पढ़ाई करके माफियाओं के कानूनी मददगार बन गए। अब माफिया अतीक की हत्या हो चुकी है और पुलिस आगे की कार्यवाही में व्यस्त है। तो वहीं दूसरी तरफ न्यायालय द्वारा भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी को सजा सुनाई गई है।

वकील साहब की लंबी पहुंच

इन दिनों बाहुबली मुख्तार अंसारी के साथ अतीक अहमद के वकील रहे एडवोकेट विजय मिश्र की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोगों का कहना है कि वकील साहब की पहुंच लंबी प्रतीत होती है।