
वन नेशन वन इलेक्शन पर अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है।
वन नेशन, वन इलेक्शन की चर्चा के बीच देश में राजनीति भी शुरू हो गई है। मोदी सरकार पर केंद्र ने शुक्रवार को वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए एक समिति का गठन किया है, जो पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में कार्य करेगी। ये कमेटी देश में एक साथ चुनाव कराने पर पता लगाएगी। वहीं, अब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
एक देश, एक चुनाव पर अखिलेश यादव ने कहा कि 'हर बड़े काम को करने से पहले एक प्रयोग किया जाता है, इसी बात के आधार पर हम ये सलाह दे रहे हैं कि ‘एक देश-एक चुनाव’ करवाने से पहले भाजपा सरकार, इस बार लोक सभा के साथ- साथ देश के सबसे अधिक लोकसभा और विधानसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में चुनाव एक साथ कराके देख ले।
चुनाव आयोग की क्षमता का भी परिणाम सामने आ जाएगा: अखिलेश
उन्होंने आगे लिखा कि इससे एक तरफ चुनाव आयोग की क्षमता का भी परिणाम सामने आ जाएगा और जनमत का भी। साथ ही भाजपा को ये भी पता चल जाएगा कि जनता किस तरह भाजपा के खिलाफ आक्रोशित है। उसको सत्ता से हटाने के लिए कितनी उतावली है।
केंद्र सरकार ने बुलाया है विशेष सत्र
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 18-22 के दौरान संसद का विशेष सत्र बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार कई अहम बिल पेश करने की तैयारी में है। इस अवधि के दौरान, जिसमें वन नेशन, वन इलेक्शन भी शामिल है। इस बीच एक कमेटी का गठन किया गया है। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके गठन पर खुशी जाहिर की है। केेद्र सरकार ने एक राष्ट्र, एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नेतृत्व में एक समिति बनाई है।
Updated on:
02 Sept 2023 03:09 pm
Published on:
02 Sept 2023 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
