6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

एक देश, एक चुनाव पर अखिलेश यादव बोले- यूपी में एक साथ लोकसभा और विधानसभा का ट्रायल करा लें

एक देश- एक चुनाव पर अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यूपी में एक साथ लोकसभा और विधानसभा का चुनाव करा करके ट्रायल कर लें।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 02, 2023

One country one election on Akhilesh Yadav said to conduct a trial of Lok Sabha and Assembly together in UP

वन नेशन वन इलेक्शन पर अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है।

वन नेशन, वन इलेक्शन की चर्चा के बीच देश में राजनीति भी शुरू हो गई है। मोदी सरकार पर केंद्र ने शुक्रवार को वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए एक समिति का गठन किया है, जो पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में कार्य करेगी। ये कमेटी देश में एक साथ चुनाव कराने पर पता लगाएगी। वहीं, अब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

एक देश, एक चुनाव पर अखिलेश यादव ने कहा कि 'हर बड़े काम को करने से पहले एक प्रयोग किया जाता है, इसी बात के आधार पर हम ये सलाह दे रहे हैं कि ‘एक देश-एक चुनाव’ करवाने से पहले भाजपा सरकार, इस बार लोक सभा के साथ- साथ देश के सबसे अधिक लोकसभा और विधानसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में चुनाव एक साथ कराके देख ले।

चुनाव आयोग की क्षमता का भी परिणाम सामने आ जाएगा: अखिलेश
उन्होंने आगे लिखा कि इससे एक तरफ चुनाव आयोग की क्षमता का भी परिणाम सामने आ जाएगा और जनमत का भी। साथ ही भाजपा को ये भी पता चल जाएगा कि जनता किस तरह भाजपा के खिलाफ आक्रोशित है। उसको सत्ता से हटाने के लिए कितनी उतावली है।

केंद्र सरकार ने बुलाया है विशेष सत्र
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 18-22 के दौरान संसद का विशेष सत्र बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार कई अहम बिल पेश करने की तैयारी में है। इस अवधि के दौरान, जिसमें वन नेशन, वन इलेक्शन भी शामिल है। इस बीच एक कमेटी का गठन किया गया है। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके गठन पर खुशी जाहिर की है। केेद्र सरकार ने एक राष्ट्र, एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नेतृत्व में एक समिति बनाई है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने ‘एक राष्‍ट्र- एक चुनाव’ पर दी प्रतिक्रिया, बोले- इससे लोकतंत्र की समृद्धि और उसकी स्थिरता सुनिश्चित होगी