scriptतेजी से बढ़ रहे प्याज के दाम, दशहरा-दिवाली तक 100 रुपये जा सकता है भाव, देखें- Rate List | Onion price increased in uttar pradesh | Patrika News

तेजी से बढ़ रहे प्याज के दाम, दशहरा-दिवाली तक 100 रुपये जा सकता है भाव, देखें- Rate List

locationलखनऊPublished: Oct 21, 2020 03:32:58 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

वाराणसी मंडी के कारोबारी आरके सोनकर ने बताया कि दो दिनों में प्याज के थोक रेट में 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोत्तरी हुई है

तेजी से बढ़ रहे प्याज के दाम, दशहरा-दिवाली तक 100 रुपये जा सकते हैं रेट, देखें- Rate List

सब्जी विक्रेताओं की मानें तो दीवाली और दशहरे तक प्याज के दाम और बढ़ सकते हैं

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. तेजी से बढ़ते प्याज के दाम लोगों की आंखों में आंसू ला दे रहे हैं। अकेले प्याज खरीदने में ही जेब हल्की हो जा रही है। बीते हफ्ते तक 30-35 रुपए प्रति किलो की दर से बिकने वाला प्याज प्रदेश के ज्यादातर जिलों में फुटकर में आज 50-70 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो दीवाली और दशहरे तक प्याज के दाम और बढ़ सकते हैं। वाराणसी मंडी के कारोबारी आरके सोनकर ने बताया कि दो दिनों में प्याज के थोक रेट में 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोत्तरी हुई है।
सब्जी के थोक व फुटकर विक्रेताओं का कहना है त्योहारों को देखते हुए प्याज का भाव 100 प्रति किलो तक जा सकता है। इसकी वजह बताते हुए वह कहते हैं कि दक्षिण और पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से जहां प्याज की सप्लाई में बाधा आई है वहीं, प्याज का पुराना स्टॉक खत्म होने की कगार पर है। नई फसल आने में अभी करीब एक महीने का समय और लगेगा।
तेजी से बढ़ रहे प्याज के दाम, दशहरा-दिवाली तक 100 रुपये जा सकते हैं रेट, देखें- Rate List
यूपी के जिलों में प्याज का रेट
लखनऊ : 45-50 रुपए प्रति किलो
गाजियाबाद : 50-60 रुपए प्रति किलो
सुलतानपुर : 70- 75 रुपए प्रति किलो
उन्नाव : 45-50 रुपए प्रति किलो
रायबरेली : 45-50 रुपए प्रति किलो
फर्रूखाबाद : 50-55 रुपए प्रति किलो
ललितपुर : 30-40 रुपए प्रति किलो
बलिया : 55-60 रुपए प्रति किलो
वाराणसी : 55-60 रुपए प्रति किलो
सहारनपुर : 60 रुपए प्रति किलो
हमीरपुर : 50-55 रुपए प्रति किलो
बहराइच : 70 रुपए प्रति किलो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो