
Onion Rate Hike: उत्तर प्रदेश में प्याज के भाव बढ़ सकते हैं। फुटकर में जो प्याज 50 से 60 रुपए किलो मिल रहे हैं, उनकी कीमत 100 रुपए किलो तक जा सकती है। सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगने वाले शुल्क को 20 प्रतिशत तक घटा दिया है, जिससे प्याज के थोक दाम बढ़ गए हैं। अनुमान है कि आने वाले दिनों में प्याज के दाम और बढ़ सकते हैं।
दरअसल, बीते दिनों सरकार ने प्याज पर लगने वाले मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) की सीमा को हटा दिया है। इससे पहले प्याज पर MEP 550 डॉलर प्रति टन था, जिसे डीजीएफटी ने हटा दिया। ऐसे में किसान ज्यादा से ज्यादा प्याज अच्छी कीमतों पर विदेश भेज सकेंगे। इससे घरेलू बाजार में प्याज की मात्रा घटने लगी है और प्याज की कीमतें बढ़नी शुरू हो गई हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्याज महाराष्ट्र से आता है। दूसरी नंबर पर यूपी में मध्य प्रदेश से आता है, जबकि कर्नाटक के प्याज की आपूर्ति इन दोनों राज्यों की तुलना में कम है।
Published on:
16 Sept 2024 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
