
Dinesh Sharma
लखनऊ. कोरोनावायरस (Coronavirus in UP) के कारण उत्तर प्रदेश में बंद चल रही ऑनलाइन क्लासेस अब शुरू हो सकेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया गया है। अब 20 मई से दसवीं व 12वीं कक्षा के साथ-साथ युनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो सकेंगी। बेसिक शिक्षा के स्कूलों में अभी ऑनलाइन क्लासेस नहीं होंगी। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस पर जानकारी दी है।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने 20 मई से ऑनलाइन पढ़ाई शुरु करवाने पर फैसला किया है, लेकिन बेसिक शिक्षा के स्कूलों में अभी ऑनलाइन पढ़ाई नहीं होंगी। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं पर भी फैसला 20 मई के बाद लिया ही जाएगा। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू अब 24 मई की सुबह 7:30 तक बढ़ा दिया गया है ।
यूपी में सरकार के आदेश के बाद भी ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायतों का संज्ञान लेकर डीआईओएस ने स्कूलों को 20 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं बंद रखने के निर्देश जारी किए थे। डीआईओएस डॉक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि यदि स्कूल जारी आदेश के खिलाफ जाकर ऑनलाइन क्लासेस करवाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
16 May 2021 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
