18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना काल में दादी-नानी की कहानियों ने बच्चों में उत्साह भरा

मायरा ने बहुत ही प्रेरणादायक कहानी कविता के रूप में सुनाई।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 06, 2021

मायरा ने बहुत ही प्रेरणादायक कहानी कविता के रूप में सुनाई।

मायरा ने बहुत ही प्रेरणादायक कहानी कविता के रूप में सुनाई।

लखनऊ, कोरोना काल में बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने के उद्देश्य से ऑनलाइन जूम एप्प पर आयोजित उड़ान समर वेकेशन फेस्टिवल के प्रथम दिन दादी-नानी की कहानियां बच्चों में उत्साह भरा।

फेस्टिवल के प्रथम दिन बच्चों ने अपनी नानी-दादी से सीखी हुई कहानियों से न केवल नैतिकता, सदाचार और प्रेरणात्मक का परिचय दिया साथ ही सत्य मार्ग पर चलने का संदेश भी,अपनी कहानियों के माध्यम से लोगों को दिया। इस दौरान पाँच साल की आ्द़या द्विवेदी ने कौवे और पानी की कहानी सुनाकर परिश्रम की प्रेरणा दी। तो साढ़े चार साल की मायरा ने बहुत ही प्रेरणादायक कहानी कविता के रूप में सुनाई।

इसी क्रम में 8 साल की मोहान्शी गुप्ता ने अपनी कहानी मे अपना काम कल पर नहीं छोड़ने की सीख दी। 7 साल की आन्या पाण्डे ने इंद्रधनुष के रंगों के माध्यम से कहानी में एकता में शक्ति निहित है की बात बताई। अराध्या सचान ने चार फुनगो वाली कहानी के माध्यम से बताया कि हमें दिखावे पर नहीं ध्यान देना चाहिए। तो वहीं पावनी पांडे ने राजकुमार-राजकुमारी की कहानी सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। फेस्टिवल की संचालिका सरिता सिंह और कार्यक्रम में दादी के रूप में हेमलता त्रिपाठी ने बच्चों को अपनी दादी-नानी के समय की कहानियां सुनाकर बच्चों का ज्ञानवर्धन किया।