Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपी राजभर ने सपा पर साधा निशाना, कहा- ये जब मुसलामनों के नहीं हुए तो राजभरों के क्या होंगे 

ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अखिलेश यादव के कार्यकाल की निंदा की और कहा कि ये बस वोट की राजनीति करते हैं। आइये बताते हैं ओम प्रकश राजभर ने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

May 03, 2025

OP Rajbhar

ओपी राजभर

सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष, गाजीपुर जिले के जहूराबाद विधानसभा से विधायक, उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और तंज कसा। 

ओपी राजभर ने क्या कहा ? 

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी चार बार सत्ता में रही तब इनको महापुरुष याद नहीं आये। राजभर महाराज सुहेलदेव की बात हो चाहे बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की बात हो चाहे छत्रपति साहूजी महाराज की बात हो चाहे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की की बात हो। कोई महारपुरुष इनको याद नहीं आया।

सपा पर साधा निशाना 

राजभर ने आगे कहा कि जब ये सत्ता से बहार होते हैं तब इनको याद आता है। जब मैं इनके सत्ता में इनके साथ था तब इनके जबान पर महारजा सुहेलदेव जी आए। सुहलदेव जी की जयंती पर जब मैं उनके साथ था तब उन्होंने और फूल चढ़ाया था। अभी सुहेलदेव जयंती बीती है इन्होने कही कुछ नहीं किया। इनकी एक फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर नहीं दिखी।

यह भी पढ़ें: अपनी ही बात में उलझ गए OP Rajbhar, कहा- समाजवादी पार्टी BJP के पिच पर खेल रही है

ये जब मुसलामनों के नहीं हुए तो राजभरों के क्या होंगे: ओपी राजभर 

राजभर ने आगे कहा कि आज इनको दिखाई दे रहा है कि पूर्वांचल के 28 जिले में बड़ी संख्या में राजभर रहता है। तो ये वोट कैसे मिले इस वोट के लिए ये परेशान हैं। जब सत्ता पा जाते हैं तब जाति भूल जाते हैं और अपनी जाति को याद करके अपनी जाति का भला करते हैं। पांच साल मुख्यमंत्री खुद अखिलेश थें ये बता दें कि कितने राजभर को सिपाही बनाया। ये जब मुसलमानों के नहीं हुए तो ये राजभरों के क्या होंगे ?