
सरकारी अस्पतालों में शाम की ओपीडी भी चलेगी, प्राइवेट डॉक्टरों को कमीशन पर काम देगी सरकार
लखनऊ. प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सूबे की सरकार नए प्रयोग करने जा रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian medical Association) के सहयोग से सभी सरकारी अस्पतालों में शाम और अवकाश वाले दिनों में भी ओपीडी चलेगी। प्राइवेट डॉक्टरों को कमीशन पर काम देगी सरकार। यह घोषणा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने की। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत कानपुर से की जाएगी।
मील का पत्थर साबित होगा यह प्रस्ताव
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आईएमए के इस प्रस्ताव पर 10 दिन में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी, डीएम और आईएमए डॉक्टर एक ब्लू प्रिंट उनके पास भेजेंगे। उसी के पास इसे कैबिनेट में रखकर पास कराया जाएगा। यह फैसला सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या को ध्यान में रखकर किया गया है। सरकारी अस्पलातों में मरीजों की संख्या के मुताबिक डॉक्टरों की संख्या काफी कम होती है। इलाज में सप्लाई-मांग का अनुपात भी बिगड़ गया है। ऐसे में आईएमए का प्रस्ताव प्रदेश में चिकित्सा सेवाएं बेहतर करने के लिए उपयोगी और मील का पत्थर साबित होगा।
50 से 100 रुपये मरीजों से ली जाएगी फीस
मरीजों को ज्यादातर चिकित्सीय सेवाए निजी क्षेत्रों में दी जाती है। जबकि सरकारी अस्पतालों में ओपीडी की सुविधा मरीजों को कम ही मिलती है। ऐसे में इस प्रस्ताव से ये समस्या हल होगी। वहीं ओपीडी में मरीजों से 50 से 100 रुपये के अतिरिक्त फीस ली जाएगी।
Updated on:
02 Jul 2019 03:42 pm
Published on:
02 Jul 2019 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
