
Lucknow King George Medical University
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओपीडी में महिला मरीज देरी होने पर डॉक्टर से भिड़ गयी और हंगामा करते हुए तीखी नोंकझोंक करने लगी। ( King George Medical University ) डॉक्टर ने रोकने की कोशिश की, तो वह मारपीट करने पर आमादा हो गयी। ( Neuro Patient ) घटना से ओपीडी में मरीजों का इलाज तो प्रभावित हुआ ही, साथ ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वरिष्ठ डॉक्टर की शिकायत पर केजीएमयू प्रशासन ने महिला मरीज के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
( KGMU Administration Updates ) न्यूरो मेडिसिन की ओपीडी में महिला इलाज कराने पहुंची। महिला के पास ओपीडी का पर्चा नहीं था, साथ ही समय भी अधिक हो गया था। आरोप है कि महिला मरीज वहां मौजूद एक असिस्टेंट डॉक्टर से मार पीट करने लगी, जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। महिला मरीज को रोकने की कोशिश की गयी, लेकिन वह लगातार डाक्टरों से अभद्र व्यवहार कर रही थी। केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि महिला मरीज ने एक डॉक्टर से मारपीट है। केजीएमयू प्रशासन ने महिला मरीज के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
Published on:
21 Mar 2024 08:53 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
