
उत्तराखंड के प्रचार पर दस लाख रुपये तक ईनाम मिलेगा
Opportunity:यदि आप सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर अच्छी वीडियो पोस्ट करते हैं तो आपके पास उत्तराखंड में दस लाख रुपये तक ईनाम जीतने का मौका है। दरअसल, उत्तराखंड के खूबसूरत पर कम प्रचारित पर्यटन स्थल, स्थानीय देवी-देवताओं के राष्ट्रीय महत्व के मंदिर, ट्रैकिंग रूट, परंपरागत व्यंजनों को सोशल मीडिया के जरिए देश-दुनिया तक पहुंचाने पर लाइक, कमेंट के साथ लाखों का ईनाम जीतने का भी मौका मिलने जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंशन, यूजर्स के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने जा रहे हैं। इसमें सर्वश्रेष्ठ और सर्वाधिक प्रसारित वीडियो को पांच से दस लाख रुपये तक इनाम दिया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन और सूचना विभाग को प्रतियोगिता का खाका तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक प्रतियोगिता के लिए कुछ श्रेणियां तय कर ली हैं। साथ ही कुछ नए क्षेत्र भी तलाशे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो वीडियो-फिल्म सबसे ज्यादा प्रसारित होगी और उसका प्रभाव भी नजर आएगा, उन्हें पुरस्कार की श्रेणी में रखा जाएगा। प्रतियोगिता का खाका तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसे लॉच किया जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी बीते छह मार्च को शीतकालीन चारधाम यात्रा के तहत उत्तरकाशी के ग्राम मुखबा आए थे। उस दौरान हर्षिल की जनसभा में उन्होंने राज्य के पर्यटन को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारियां पहुंचाने को कहा था। इसके तहत उन्होंने प्रदेश सरकार को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की प्रतियोगिता कराने का सुझाव भी दिया था। इसी को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जल्द ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंशन, यूजर्स के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।
उत्तराखंड के पांरपरिक व्यंजन, खासकर श्रीअन्न से बने उत्पादों के व्यंजन, उनकी खासियत, बनाने का तरीका और खाने का सही सीजन, एडवेंचर टूरिज्म, प्राकृतिक ट्रैकिंग रूट और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थान और चारधाम यात्रा के मुख्य केंद्र बदरी, केदार, गंगोत्री, यमुनोत्री के इतर अन्य प्रमुख और कम प्रचारित महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल, मंदिरों के वीडियो तैयार कर उन्हें सोशल मीडिया में पोस्ट करना है।
Updated on:
12 Mar 2025 08:39 am
Published on:
12 Mar 2025 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
