
UP Weather: यूपी में लगातार मौसम करवटें बदल रहा है। कभी भी बारिश और ठंडी तेज हवाएं चलने से प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है। बीते दिन सुबह की शुरुआत ही बारिश और आंधी के साथ हुई। और दिन भर आसमान में काले बादल छाए रहे। लगातार हो रहे बारिश और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में भी दो से चार डिग्री तक गिरावट आई है। मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदेश के 36 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रहे बारिश और तेज हवाओं से प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बीते दिन सुबह की शुरुआत प्रदेश के कई अलग अलग इलाकों में बारिश देखने को मिली, वही दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे और मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विभाग ने सोमवार समेत अगले 4 दिनों तक झमाझम बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने को लेकर पूर्वानुमान जताया है। प्रदेश के अलग अलग इलाकों में बारिश का अलग अलग रूप देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने राज्य के 36 जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार समेत अगले 4 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलग अलग रूप देखने को मिल सकता है। कहीं मूसलाधार आंधी-बारिश तो कही गरज के साथ तेज बिजली गरजने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
36 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
IMD (मौसम विभाग) ने लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बलरामपुर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, सीतापुर और उन्नाव में मध्य से तेज बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
25 जिलों में येलो अलर्ट जारी
वही शामली, बिजनौर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, बहराइच, संभाल, सहारनपुर, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट और प्रयागराज में भारी बारिश को न लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आंधी और भारी बारिश की संभावना जताई है।
Published on:
29 May 2023 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
