
Pahalgam Terror Attack: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों और जिलाधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने का आदेश जारी किया है।
प्रदेश भर में धार्मिक स्थलों, पर्यटक केंद्रों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं वहीं नेपाल सीमा से लगते इलाकों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। डीजीपी के नेतृत्व में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर आवश्यक कदम उठाने की रणनीति तय की गई है।
तीन जुलाई से शुरू होने जा रही श्री अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले यह आतंकी हमला हुआ है। दक्षिण कश्मीर के बायसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें दो विदेशी नागरिकों समेत तकरीबन 26 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। घायलों को एयरलिफ्ट कर सेना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठकें की हैं। शाह स्वयं पहलगाम का दौरा करने जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को आतंकियों की तलाश में तुरंत कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को कायराना और अमानवीय बताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से देशवासियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Updated on:
23 Apr 2025 10:26 am
Published on:
22 Apr 2025 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
