
सीएम योगी के बयान पर पाकिस्तान तिलमिला गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंधी सम्मेलन में कहा था कि 500 साल बाद जब श्रीराम जन्मभूमि वापस मिल सकती है तो क्या कारण है कि सिंध प्रांत जोकि पाकिस्तान में है, उसे वापस न ले पाएं।
सिंधी समाज के अधिवेशन में बोले CM योगी
बलूच ने कहा, "हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई बेहद गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की निंदा करते हैं।" बलूच ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि बीजेपी-आरएसएस गठबंधन अपने विभाजनकारी और संकीर्ण राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के विचारों को तेजी से बढ़ावा दे रहा है।
पाकिस्तान ने सीएम योगी के इस बयान को 'अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी' करार देते हुए इसका विरोध किया है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने कहा, "राजनेता की भड़काऊ टिप्पणी 'अखंड भारत' के अनावश्यक दावे से प्रेरित है और इतिहास के विकृत दृष्टिकोण को दिखाती है।"
Published on:
10 Oct 2023 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
