31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंखुड़ी पाठक ने भाजपा द्वारा सपा-बसपा को सांप-छछून्दर कहे जाने वाले बयान का दिया करारा जवाब

उन्होंने सपा व बसपा की बीजेपी नेताओं द्वारा सांप-छछून्दर से की गई तुलना पर हमला बोला है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 18, 2018

Pankhuri Pathak

Pankhuri Pathak

लखनऊ. समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने आज फिर से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने सपा व बसपा की बीजेपी नेताओं द्वारा सांप-छछून्दर से की गई तुलना पर हमला बोला है। पंखुड़ी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, "एक भगवान श्री राम थे जिन्होंने केवट ,अहिल्या, शबरी और जटायु को सामान्य स्थान दिया और एक आज के तथाकथित राम भक्त हैं जिन्हें पिछड़े सांप -छछून्दर दिखायी देते हैं .. ये सुन मुझे एक बात ध्यान आ रही है .. राम चंद्र कह गये सिया से ऐसा कलयुग आएगा, जो होगा लोभी और भोगी वो जोगी कहलाएगा.."

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने महागठबंध को लेकर दिया बड़ा बयान, मायावती के लिए कहा उनकी एक तस्वीर किसी ने नहीं देखी, है सिर्फ मेरे पास

पंखुड़ी पाठक ने इससे पहले नरेश अग्रवाल के उस बयान का जवाब दिया था जिसमें उन्होंने सपा से राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवार जया बच्चन को नाचने वाली कह दिया था। पंखुड़ी ने इस मामले में एक अलोचक को जवाब दिया था।समाजावादी पार्टी की युवा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने इस अलोचक द्वारा उठाए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि नरेश अग्रवाल में सपा में रहते इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह ऐसी टिप्पणी अखिलेश यादव के सामने कर दें। उन्होंने जवाब में लिखा, "इसमें थोड़ा सा सुधार, टिप्पणी वह पार्टी के मंच से नहीं, बाहर और कई बार संसद में करते थे, जिसका कभी भी समर्थन हमने नहीं किया। लेकिन इतनी हिम्मत उनकी सपा में नहीं थी कि ऐसी टिप्पणी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के सामने कर दें। लेकिन party with a difference के मंच पर ऐसी अमर्यादित बातें होना आम है।"

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव ने अरसे बाद पहनी लाल टोपी, पहुंचे लोकसभा और सोनिया गांधी से कही ये बात...

दी नवरात्रि की शुभकामनाएं-

पंखुड़ी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देेते हुए मां दुर्गी की एक तस्वीर भी शेयर की।