
पार्टी से इस्तीफा देने के ठीक बाद खुद से दूर कर दी अखिलेश यादव से जुड़ी ये चीज, देखकर सभी हैरान
लखनऊ. समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फायर ब्रांड नेता पंखुड़ी पाठक ने पार्टी से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। जैसे ही समाजवादी पार्टी से उनका साथ छूटा वैसे ही उन्होंने अपने ट्विटर से अखिलेश यादव संग अपनी तस्वीर को भी बदल दिया। बता दें पार्टी से इस्तीफा देने से पहले पंखुड़ी पाठक ने अपने ट्विटर अकाउंट में अखिलेश संग एक तस्वीर लगाई थी। इस्तीफा देने के बाद तस्वीर बदल दी।
ट्वीट करके दी जानकारी
बता दें कि इसकी जानकारी खुद पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट करके दी। इस्तीफा देने के साथ ही पंखुड़ी पाठक ने पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। एसपी नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए पंखुड़ी ने कहा है कि पार्टी के भीतर जिस तरह की राजनीति चल रही है उससे उनका दम घुट रहा है और वह ऐसे माहौल में अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं कर सकतीं। उधर, सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि पार्टी की तरफ से सोमवार को टीवी चैनलों पर डिबेट के लिए पैनलिस्टों की जारी सूची में नाम नहीं होने से नाराज होकर पंखुड़ी ने यह कदम उठाया है।
नोएडा की रहने वाली पंखुरी पाठक ने ट्वीट करके कहा है, 8 साल पहले वे सपा की विचारधारा व युवा नेतृत्व से प्रभावित होकर मैं इस पार्टी से जुड़ी थी। लेकिन, आज न वह विचारधारा दिखती है और न ही वह नेतृत्व। जिस तरह की राजनीति चलती है, उसमें दम घुटता है।
कभी जाति और कभी धर्म तो कभी ***** को लेकर जिस तरह की अभद्र टिप्पणियां की जाती हैं, पर पार्टी नेतृत्व सबकुछ जानकर भी शांत रहता है। यह दिखता है कि नेतृत्व ने भी इस स्तर की राजनीति को स्वीकार कर लिया है। ऐसे माहौल में अपने स्वाभिमान के समझौता करके पार्टी में बने रहना मुमकिन नहीं रह गया था।
फायर ब्रांड नेता कही जाती थी पंखुड़ी पाठक
बता दें कि पंखुड़ी पाठक अखिलेश यादव की फायर ब्रांड नेता कही जाती थी। एक समय पहले समाजवादी पार्टी के साथ अखिलेश यादव और उनकी वाइफ डिंपल यादव से काफी प्रभावित थीं। पंखुड़ी पाठक के काम को देखते हुए अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया था।
दिल्ली में रहने वाली 26 साल की पंखुड़ी पाठक का कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है। उनके पिता जेसी पाठक और मां आरती पाठक डॉक्टर हैं और दिल्ली में ही प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं। पंखुड़ी का छोटा भाई चिराग पाठक अभी ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है।
स्टूडेंट लीडर रह चुकीं पंखुड़ी पाठक
स्टूडेंट लीडर रह चुकीं पंखुड़ी पाठक लंबे समय से समाजवादी पार्टी की छात्र सभा से जुड़ी रही हैं। साल 2010 में हंसराज कॉलेज के चुनाव में उन्होंने ज्वाइंट सेक्रेटरी पद का चुनाव जीता। उस समय इनकी उम्र करीब 18 साल थी। उन्होंने 2 से 3 साल तक पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों को छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ाया। दिल्ली में ये चर्चित छात्र नेता हैं।
Updated on:
28 Aug 2018 11:11 am
Published on:
28 Aug 2018 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
