
News,Latest News,Encroachment,Broken,Punjpur,Dungarpur
अंतिया गांव में जल स्वालम्बन योजना अंतर्गत जलग्रहण व वन विभाग की ओर से हुए कार्यों पर कथित अतिक्रमण को उपखंड अधिकारी ने हटवा दिया है। ग्रामीणों ने एसडीएम दिनेश रॉय को शिकायत कर बताया कि गोठमहुड़ी के एक व्यक्ति ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है।
एसडीएम ने पटवारी गौतमलाल पाटीदार व सचिव हेमेन्द्र चौबीसा को बुलाकर अतिक्रमण हटवाया। तहसीलदार रमणलाल पाटीदार, विजयसिंह, महेन्द्रसिंह, दिलीपसिंह, उपसरपंच धूलजी मीणा आदि उपस्थित थे।
Published on:
22 Jul 2016 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
