
Parliament siege on December 11 on the question of reservation
लखनऊ. अन्तर्राष्ट्रीय बौध संस्थान प्रेक्षागृह में पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी की अध्यक्षता व राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव लौटन राम निषाद के संयोजकत्व में निषाद, बिन्द, कश्यप, राजभर, प्रजापति सहित 17 अतिपिछड़ी जातियों के प्रतिनिधियों का चिन्तिन शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें अनुसूचित जाति में शामिल मझवार, तुरैहा, गोड़, शिल्पकार, पासी, तड़माली को परिभाषित कर इनकी पर्यायवाची, वंशानुगत नाम की मल्लाह, केवट, मांझी, मछुआ, बिन्द, धीवर, धीमर, कहार, गोड़िया, तुरहा, रायकवार, भर, राजभर, कुम्हार, प्रजापति आदि को चमार, जाटव, वाल्मीकि आदि की भांति अनुसूचित जाति के आरक्षण की सुविधा दिये जाने की मांग को लेकर आगामी 11 दिसम्बर को जन्तर मन्तर पर धरना प्रदर्शन व संसद घेराव का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में 21 दिसम्बर, 2016 को मझवार जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने व 22 दिसम्बर व 31 दिसम्बर, 2016 को 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति मंे शामिल इनकी मूल जातियों के नाम से प्रमाण-पत्र जारी करने का शासनादेश किया गया था। लेकिन भाजपा की सरकार ने वायदा खिलाफी करते हुए इन जातियों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है।
राज्य सभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने कहा कि अखिलेश यादव जी की सरकार ने 17 अतिपिछड़ी जातियों को क्लीयरीफाई करते हुए जाति प्रमाण-पत्र जारी करने का शासनादेश कराया था।
पूर्व लोक सभा सांसद रमाशंकर विद्यार्थी राजभर ने 17 अतिपिछड़ी जातियों से एक जुट होकर सरकार को मजबूर करने का आहवान करते हुए कहा कि इन्हीं जातियों ने धर्म की घुट्टी पीकर भाजपा को जिताया और भाजपा ने इनके साथ इन्साफ न करते हुए इन्हें अन्याय का शिकार बना दिया। राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव चै0 लौटन राम निषाद ने कहा कि समाज का नेतृत्व करने वाले लोगांे की समाज से दूरी के कारण समाज सामाजिक-राजनीतिक अन्याय का शिकार हो रहा है। सामाजिक न्याय व मझवार, तुरैहा, गोड़, पासी, तड़माली व शिल्पकार को परिभाषित कराने के लिए करो या मरो की तर्ज पर सड़कों पर उतर कर संघर्ष करने की जरूरत है। अपने अहम का परित्याग कर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ना जरूरी है।
निषाद, बिन्द, कश्यप, राजभर, प्रजापति समाज चिन्तिन शिविर को भारतीय मछुआ महासंघ के अध्यक्ष पूर्व सांसद शंखलाल मांझी, विधान परिषद संदस्य राम जतन राजभर, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद, पूर्व विधायक ओम प्रकाश वर्मा, राम कुमार निषाद एडवोकेट, मनीषा दीपक, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अच्छे लाल, सत्यवीर प्रजापति, उदयवीर सिंह कश्यप, सुनील निषाद, विजय कश्यप, श्याम नारायण बिन्द, अंशुरानी निषाद, स्नेह लता निषाद, डाॅ. जसवंत सिंह निषाद, रमेश चन्द्र साहनी, लोक नाथ बिन्द, अमर सिंह कश्यप, बी0 लाल बिन्द, महेन्द्र निषाद एडवोकेट, गजेन्द्र निषाद, आरडी निषाद, योगेश वर्मा, गुरूज लाल राजभर, रामजीत निषाद, राजेश साहनी आदि ने भी सम्बोधित किया।
Published on:
12 Nov 2019 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
