13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर जिले में इंटर पास युवाओं को पतंजलि देगा नौकरी, 15 हजार रुपये मानदेय, 22 जून लास्ट डेट

उत्तर प्रदेश के हर जिले में 45-50 सेल्समैन रखे जाएंगे, योग्यतानुसार उनको मानदेय भी दिया जाएगा...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jun 20, 2018

patanjali jobs for intermediate

हर जिले में इंटर पास युवाओं को पतंजलि देगा नौकरी, 15 हजार रुपये मानदेय, 22 जून लास्ट डेट

लखनऊ. योगगुरु बाबा रामदेव बेरोजगार युवाओं के लिये बड़ी खुशखबरी लेकर आये हैं। पतंजलि यूपी के तीन हजार से अधिक युवाओं को सेल्समैन की नौकरी देने जा रहा है। योग्यतानुसार उनको मानदेय भी दिया जाएगा। इसके लिये उत्तर प्रदेश के हर जिले में 45-50 सेल्समैन रखे जाएंगे। पतंजलि ने इसके लिये बाकायदा अखबारों में विज्ञापन भी जारी किया है।

पतंजलि अपने फूड्स (आटा, चावल, जूस, आयल और बिस्किट जैसे उत्पाद), पर्सनल केयर, होम केयर और पूजा सामग्री डिवीजन के उत्पादों की बिक्री के अलावा सेल्समैनों और योग के प्रचार-प्रसार के लिए योग प्रचारकों की भर्ती करने जा रहा है। हर जिले में करीब 40-50 सेल्समैन रखे जाएंगे, वहीं हर तहसील में एक युवक और एक युवती को योग प्रचारक के तौर पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा होम डिलीवरी व रेडी स्टॉक सेल लिये 50 से 100 युवक-युवतियां रखें जाएंगे।

झांसी के लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय योग शिविर में योगाचार्य श्याम बुधौलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पतंजलि के जिला मुख्यालय पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 जून है। सिलेक्शन-ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 23 जून से 27 जून तक किया जाएगा। सिलेक्शन-ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने के लिये रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है।

शैक्षिक योग्यता
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- 12वीं पास। इसके अलावा बीए, एमए और एमबीए पास युवक-युवतियां इस नौकरी के लिये आवेदन कर सकते हैं। एफएमसीजी क्षेत्र में 1-2 वर्ष काम करने वाले युवाओं को वरीयता दी जाएगी।

मानदेय

सिलेक्टेड युवाओं को 8 हजार रुपये से 15 हजार रुपये तक दिये जाएंगे। मानदेय का निर्धारण शहर, कैटेगरी और योग्यता के अनुसार किया जाएगा।

दलालों से बचने की सलाह
जिला मुख्यालय पर शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया के लिए संपर्क सूत्रों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। इसमें किसी भी तरह के दलालों से बचने की भी सलाह दी गई है। साथ ही कहा गया है कि नियुक्ति के लिए न तो किसी के बहकावे में आएं और न ही किसी को पैसा दें।