
पठान फिल्म को लेकर हो रहे बवाल के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्टर शाहरुख खान का समर्थन किया है। अखिलेश ने शाहरुख खान के कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिए बयान को शेयर किया है। शाहरुख ने यहां सोशल मीडिया में नकारात्मकता को लेकर बयान दिया है।
अखिलेश ने गुरुवार रात को शाहरुख के बयान वाले ये ट्वीट किया है। जिसमें शाहरुख ने कहा है, "नकारात्मकता सोशल मीडिया को बढावा देती है। इस तरह इसके सामूहिक नैरेटिव को बल मिलता है, जो सोशल मीडियो को विभाजनकारी बनाती हैं। सिनेमा एक काउंटर नैरेटिव को बनाए रखने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है।"
पठान फिल्म के गाने पर बवाल
हाल ही में शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का एक गाना रिलीज हुआ है। इसमें शाहरुख और दीपिका हैं। इस गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की ड्रेस पहनी है। जिसे लेकर कई संगठनों ने हंगामा किया है। कुछ भाजपा नेताओं ने भी शाहरुख के खिलाफ बयान दिए हैं। फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी की गई है।
शाहरुख खान ने दिया जवाब
शाहरुख खान ने इस विवाद के बीच रविवार को कहा, “दुनिया नॉर्मल हो गई है। हम सब खुश हैं। मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बताने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले मैं आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सबके सब जिंदा हैं।” शाहरुख खान ने सिनेमा को समाज के लिए कल्याण के लिए एक बेहतर माध्यम बताया।
Updated on:
16 Dec 2022 10:21 am
Published on:
16 Dec 2022 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
