21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पठान’ पर बवाल के बीच शाहरुख के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, किया ये ट्वीट

पठान फिल्म पर विवाद और भाजपा नेताओं के विरोध के बीच शाहरुख खान को मिला अखिलेश यादव का साथ।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Priyanka Dagar

Dec 16, 2022

fffffffff.jpg

पठान फिल्म को लेकर हो रहे बवाल के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्टर शाहरुख खान का समर्थन किया है। अखिलेश ने शाहरुख खान के कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिए बयान को शेयर किया है। शाहरुख ने यहां सोशल मीडिया में नकारात्मकता को लेकर बयान दिया है।

अखिलेश ने गुरुवार रात को शाहरुख के बयान वाले ये ट्वीट किया है। जिसमें शाहरुख ने कहा है, "नकारात्मकता सोशल मीडिया को बढावा देती है। इस तरह इसके सामूहिक नैरेटिव को बल मिलता है, जो सोशल मीडियो को विभाजनकारी बनाती हैं। सिनेमा एक काउंटर नैरेटिव को बनाए रखने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है।"

पठान फिल्म के गाने पर बवाल
हाल ही में शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का एक गाना रिलीज हुआ है। इसमें शाहरुख और दीपिका हैं। इस गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की ड्रेस पहनी है। जिसे लेकर कई संगठनों ने हंगामा किया है। कुछ भाजपा नेताओं ने भी शाहरुख के खिलाफ बयान दिए हैं। फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी की गई है।


यह भी पढ़ें: हिंदू संगठनों के बाद फिल्म 'पठान' के विरोध में आया मुस्लिम समुदाय, उठाई बैन की मांग


शाहरुख खान ने दिया जवाब
शाहरुख खान ने इस विवाद के बीच रविवार को कहा, “दुनिया नॉर्मल हो गई है। हम सब खुश हैं। मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बताने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले मैं आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सबके सब जिंदा हैं।” शाहरुख खान ने सिनेमा को समाज के लिए कल्याण के लिए एक बेहतर माध्यम बताया।