22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पठान’ विवाद: दीपिका की जगह CM योगी की फोटो लगाने वाले पर केस

ट्विटर पर सीएम योगी की मॉर्फ्ड तस्वीर वायरल हो रही है। जिसके वजह से यूपी पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 19, 2022

yogi_baba.jpg

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का पूरे देश में विरोध हो रहा है। इस बीच ट्विटर पर दीपिका पादुकोण की जगह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मॉर्फ्ड तस्वीर लगाई गई है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे लेकर यूपी पुलिस एक्शन में आ रही है।

यूपी पुलिस ने लखनऊ के साइबर थाने में आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ट्विटर पर जो यूजर ने ये तस्वीर पोस्ट की है। यूपी की साइबर पुलिस उसकी खोज कर रही है। ट्विटर पर @AzaarSRK_ यूजर नाम का व्यक्ति ने पोस्ट किया है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का दावा, यूपी में बेरोजगारी 19% से घटकर सिर्फ 2% रह गई
आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया मुकदमा

जानकारी के अनुसार लखनऊ साइबर थाने में पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने तहरीर दिया था। साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए DGP मुख्यालय की साइबर टीम को लगाया गया है। साइबर पुलिस जांच में जुट गई है।

‘पठान’ गाने पर क्यों शुरू हुआ विवाद
‘पठान’ फिल्म का 'बेशर्म रंग' गाना रिलीज होने के बाद से विरोध हो रहा है। हिंदू संगठन के नेता खुलकर इस फिल्म का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं। इस गाने में बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोड़ ने भगवा रंग का कपड़ा पहनी है। शाहरुख खान के साथ कुछ बोल्ड सीन भी दिए हैं। इसी की वजह से न सिर्फ 'पठान' के बायकॉट करने की मांग हो रही है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अजय राय ने दिया विवादित बयान, जो किसी महिला सांसद के लिए नहीं है शोभनीय