31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पठान’ रिलीज होने से एक दिन पहले यूपी में विरोध शुरू, हिंदू महासभा ने सिनेमा घर के बाहर फाड़े पोस्टर

यूपी में शाहरुख खान की ‘पठान' मूवी का विराेध शुरू हाे गया है। मंगलवार को कई शहरों में फिल्म बहिष्कार करने के लिए पाेस्टर लगा दिए गए हैं। कल सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jan 24, 2023

pathan.jpg

अभिनेता शाहरुख खान की ‘पठान' मूवी 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले ही यूपी के कई शहरों में विरोध शुरू हो गया है। हिंदू महासभा के नेता ‘पठान' मूवी का खुलकर विरोध कर रहे हैं। वहीं ‘पठान' मूवी देखने के लिए लोग एडवांस में बुकिंग भी कर रहे हैं।

वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा ने पूरे शहर में फिल्म के विरोध में पोस्टर लगा दिए हैं। पोस्टर में लिखा है कि फिल्म नहीं चलने देंगे।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- यूपी और उत्तराखंड दो अलग-अलग राज्य हैं, लेकिन आत्मा एक ही है

आगरा में फिल्म के विरोध में लोगों ने की नारेबाजी
हिंदू महासभा के नेताओं ने मंगलवार को आगरा में शाहरुख की अपकमिंग ‘पठान' मूवी का सिनेमाघर में जमकर हंगामा किया। टॉकीज पर लगे मूवी के पोस्टर पर स्याही फेंकी और फाड़ दिए। इसके साथ ही नारेबाजी की। देखते ही देखते काफी लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और फिल्म के विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए।

रकाबगंज थाना क्षेत्र स्थित मेहर सिनेमाघर के बाहर लोगों की भीड़ को इकट्ठा देखकर मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांति कराया।

“भगवा का अपमान नहीं सहेंगे”
महासभा के पदाधिकारियों ने खुले तौर पर ऐलान कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर आगरा के सिनेमाघरों में फिल्म का शो नही चलने देंगे। 'पठान' फिल्म का विरोध करने के लिए लोग कई दिनों से बात कर रहे थे, लेकिन हिंदू महासभा ने खुलकर विरोध किया है।

हिंदू महासभा के नेताओं का कहना है कि ‘पठान' फिल्म में भगवा का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा, "जो हिंदू की बात करेगा, वही देश में राज करेगा। भगवा का अपमान नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे।"

यह भी पढ़ें: भूकंप की आशंका: लखनऊ के हजरतगंज में अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग गिरी, अपार्टमेंट में 15 परिवार रहता था

वहीं दूसरी तरफ ‘पठान' फिल्म रिलीज होने से पहले एडंवांस बुकिंग शुरू हो गई है। शाहरुख की फिल्म ‘पठान' ने एडवांस बुकिंग हो रही है।