
अभिनेता शाहरुख खान की ‘पठान' मूवी 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले ही यूपी के कई शहरों में विरोध शुरू हो गया है। हिंदू महासभा के नेता ‘पठान' मूवी का खुलकर विरोध कर रहे हैं। वहीं ‘पठान' मूवी देखने के लिए लोग एडवांस में बुकिंग भी कर रहे हैं।
वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा ने पूरे शहर में फिल्म के विरोध में पोस्टर लगा दिए हैं। पोस्टर में लिखा है कि फिल्म नहीं चलने देंगे।
आगरा में फिल्म के विरोध में लोगों ने की नारेबाजी
हिंदू महासभा के नेताओं ने मंगलवार को आगरा में शाहरुख की अपकमिंग ‘पठान' मूवी का सिनेमाघर में जमकर हंगामा किया। टॉकीज पर लगे मूवी के पोस्टर पर स्याही फेंकी और फाड़ दिए। इसके साथ ही नारेबाजी की। देखते ही देखते काफी लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और फिल्म के विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए।
रकाबगंज थाना क्षेत्र स्थित मेहर सिनेमाघर के बाहर लोगों की भीड़ को इकट्ठा देखकर मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांति कराया।
“भगवा का अपमान नहीं सहेंगे”
महासभा के पदाधिकारियों ने खुले तौर पर ऐलान कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर आगरा के सिनेमाघरों में फिल्म का शो नही चलने देंगे। 'पठान' फिल्म का विरोध करने के लिए लोग कई दिनों से बात कर रहे थे, लेकिन हिंदू महासभा ने खुलकर विरोध किया है।
हिंदू महासभा के नेताओं का कहना है कि ‘पठान' फिल्म में भगवा का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा, "जो हिंदू की बात करेगा, वही देश में राज करेगा। भगवा का अपमान नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे।"
वहीं दूसरी तरफ ‘पठान' फिल्म रिलीज होने से पहले एडंवांस बुकिंग शुरू हो गई है। शाहरुख की फिल्म ‘पठान' ने एडवांस बुकिंग हो रही है।
Updated on:
24 Jan 2023 10:00 pm
Published on:
24 Jan 2023 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
