19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP: RBI का नया नियम, पेट्रोल पंप पर सिर्फ बैंक UPI से होगा पेमेंट

उत्तर प्रदेश के प्रथम में आने वाले 43 जिलों में आईओसी के कुल तीन हजार पेट्रोल पंप हैं। इनमें सिर्फ यूपीआई से ही भुगतान कर सकेंगे। यदि आपके पास पेटीएम या वॉलेट है, लेकिन वह बैंक से लिंक नहीं है, तो भुगतान नहीं हो सकेगा।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Jyoti Singh

Sep 14, 2022

payment_will_be_done_at_petrol_pump_only_through_bank_upi.jpg

उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंपों के लिए आरबीआई ने नया नियम लागू किया है। जिससे अब लोग पेट्रोल पंप पर सिर्फ यूपीआई से ही भुगतान कर सकेंगे। यदि आपके पास पेटीएम या वॉलेट है, लेकिन वह बैंक से लिंक नहीं है, तो भुगतान नहीं हो सकेगा। बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल के लखनऊ मंडल में 350 पम्पों पर व्यवस्था शुरू की गई है। अब जल्द ही ये व्यवस्था सभी 500 पम्पों पर लागू हो जाएगी। ऐसे में जो जितना तेल अपने वाहन में भरवाएगा और उसका भुगतान करेगा, उसका रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

1,675 पेट्रोल पंपों में लागू हो चुकी है व्यवस्था

बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रथम में आने वाले 43 जिलों में आईओसी के कुल तीन हजार पेट्रोल पंप हैं। इनमें से 1,675 पेट्रोल पंपों में ये व्यवस्था लागू हो चुकी है। बाकी में जल्द ही ये व्यवस्था लागू होगी। ऐसे में जो भी पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आएगा, उसने जितना ईधन वाहन में भरवाया होगा, उसका रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। जिससे किसी की शिकायत नहीं आएगी कि वाहन में जितना तेल भरने का कहा, उतना तेल नहीं भरा गया। हालांकि पहले पेट्रोल पंप पर पेटीएम या अन्य वॉलेट का क्यूआर कोड लगा होता था। जिससे भुगतान हो सकता था।

पेट्रोल पंप पर आईटीपीएस पॉश मशीने उपलब्ध

बता दें कि आईओसी ने पेट्रोल पंप पर आईटीपीएस पॉश मशीने उपलब्ध करा दी हैं। इनका क्यूआर कोड सीधे ही यूपीआई से जुड़ा है, जो बैंक से भुगतान को एक्सेस देता है। वहीं इंडियन ऑयल प्रत्येक 75 रुपये की ईंधन खरीद पर प्वाइंट देता है। पेमेंट करते ही अपने आप वे प्वाइंट जुड़ जाएंगे जिनको बाद में पेट्रोल या डीजल लेने में कैश कराया जा सकता है। राज्य प्रमुख आईओसी संजीव कक्कड़ ने बताया कि लोगों की सुविधा बढ़ाने के लिए आईटीपीएस मशीनें प्रयोग में लाई जा रही हैं। आरबीआई के भी निर्देश हैं। इससे ईंधन भरवाने वालों को कई लाभ मिलेंगे