
उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंपों के लिए आरबीआई ने नया नियम लागू किया है। जिससे अब लोग पेट्रोल पंप पर सिर्फ यूपीआई से ही भुगतान कर सकेंगे। यदि आपके पास पेटीएम या वॉलेट है, लेकिन वह बैंक से लिंक नहीं है, तो भुगतान नहीं हो सकेगा। बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल के लखनऊ मंडल में 350 पम्पों पर व्यवस्था शुरू की गई है। अब जल्द ही ये व्यवस्था सभी 500 पम्पों पर लागू हो जाएगी। ऐसे में जो जितना तेल अपने वाहन में भरवाएगा और उसका भुगतान करेगा, उसका रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।
1,675 पेट्रोल पंपों में लागू हो चुकी है व्यवस्था
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रथम में आने वाले 43 जिलों में आईओसी के कुल तीन हजार पेट्रोल पंप हैं। इनमें से 1,675 पेट्रोल पंपों में ये व्यवस्था लागू हो चुकी है। बाकी में जल्द ही ये व्यवस्था लागू होगी। ऐसे में जो भी पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आएगा, उसने जितना ईधन वाहन में भरवाया होगा, उसका रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। जिससे किसी की शिकायत नहीं आएगी कि वाहन में जितना तेल भरने का कहा, उतना तेल नहीं भरा गया। हालांकि पहले पेट्रोल पंप पर पेटीएम या अन्य वॉलेट का क्यूआर कोड लगा होता था। जिससे भुगतान हो सकता था।
पेट्रोल पंप पर आईटीपीएस पॉश मशीने उपलब्ध
बता दें कि आईओसी ने पेट्रोल पंप पर आईटीपीएस पॉश मशीने उपलब्ध करा दी हैं। इनका क्यूआर कोड सीधे ही यूपीआई से जुड़ा है, जो बैंक से भुगतान को एक्सेस देता है। वहीं इंडियन ऑयल प्रत्येक 75 रुपये की ईंधन खरीद पर प्वाइंट देता है। पेमेंट करते ही अपने आप वे प्वाइंट जुड़ जाएंगे जिनको बाद में पेट्रोल या डीजल लेने में कैश कराया जा सकता है। राज्य प्रमुख आईओसी संजीव कक्कड़ ने बताया कि लोगों की सुविधा बढ़ाने के लिए आईटीपीएस मशीनें प्रयोग में लाई जा रही हैं। आरबीआई के भी निर्देश हैं। इससे ईंधन भरवाने वालों को कई लाभ मिलेंगे
Published on:
14 Sept 2022 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
