
पीसीबी ने 114 होटलों को नोटिस जारी किए हैं
PCB Stiffness:प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के चार जिलों के 114 होटलों को नोटिस जारी किए हैं। पीसीबी के अधिकारियों के मुताबिक इनमें कई होटल ऐसे हैं जो कुछ समय पहले खुले हैं, उन्होंने अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है। अधिकांश ऐसे होटल हैं जिनकी एनओसी पूरी हो चुकी है, पर उन्होंने नवीनीकरण नहीं कराया है।इन होटलों में नैनीताल जिले के सर्वाधिक 68, अल्मोड़ा के 32, पिथौरागढ़ के 12 और चम्पावत-बागेश्वर के दो होटल हैं। होटलों का डेटा बनाकर आख्या उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। जवाब नहीं मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड के मुताबिक कुमाऊं में 800 सौ से अधिक होटल हैं। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी के मुताबिक अनियमितताएं मिलने पर कुमाऊं के 114 होटलों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। जवाब न मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
पीसीबी के नए नियमों के मुताबिक आठ से कम कमरों वाले होटल-गेस्ट हाउस का प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं है। बावजूद इसके पीसीबी ने पिछली बार एक-दो कमरे वाले गेस्ट हाउस स्वामियों को भी नोटिस जारी किए थे। इससे छोटे गेस्ट हाउस संचालकों को परेशानियां उठानी पड़ी थी।
Published on:
28 Mar 2025 07:24 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
