
पेंशन और अनुदान से जुड़ी समस्या घर बैठे होगी दूर, हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगा सभी समस्या का हल
लखनऊ. Pension and Grants Problem. उत्तर प्रदेश में अब पेंशन (Pension)या अनुदान को लेकर अगर कोई समस्या आ रही है, या कोई कंप्लेन करनी है तो इसके लिए परेशान होने की जरूर नहीं है। बस संबंधित अधिकारी को फोन करने पर ही समस्या का हल मिल जाएगा। हेल्पलाइन नंबर के जरिये यह मदद मिलेगी। दरअसल, जिला समाज कल्याण अधिकारी की ओर से नई व्यवस्था शुरू की गई है जिसमें पेंशन को लेकर फोन पर ही सुविधा दी जा रही है। सोमवार से शनिवार तक कार्यालय में फोन कर परेशानी को दूर किया जा सकता है। जिला कल्याण विभाग की ओर से शुल्क प्रतिपूर्ति वृद्धास्था पेंशन, अत्याचार उत्पीड़न और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अनुदान दिया जाता है। परेशानी से बचने के लिए हर योजना के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
कोरोना काल में कार्य योजना में किया है बदलाव
जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ.अमरनाथ यती ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कार्य योजना में बदलाव किया गया है। आवेदक घर से न निकले इसके लिए फोन की सुविधा दी जा रही है। अगर बहुत जरूरी होगा तो ही कार्यालय बुलाया जाएगा अन्यथा पेंशन से जुड़ी समस्या में कर्मचारी फोन पर संपर्क कर समस्या का निदान कर सकते हैं।
हर महीने 93228 बुजुर्गों के खाते में भेजी जा रही पेंशन
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि राजधानी लखनऊ में हर महीने 93,228 बुजुर्गों के खाते में पेंशन भेजी जाती है। कोरोना काल में 3787 को पारिवारिक लाभ और 1790 आवेदकों को शादी अनुदान का भुगतान किया गया है। पिछले साल ही कोविड के दौरान ऑनलाइन आवेदन करने वाले 1204 बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र पाया गया। सूची अपलोड करने के साथ ही पेंशन भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Published on:
25 Apr 2021 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
