20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, एक क्लिक में देखें अपने शहर में आज के भाव

Petrol Diesel Price Rate Today- सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को भी पेट्रोल व डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। पांचवे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Petrol Diesel Price Rate Today

Petrol Diesel Price Rate Today

लखनऊ. Petrol Diesel Price Rate Today. सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को भी पेट्रोल व डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। पांचवे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। ईंधन की कीमतें स्थिर हैं। राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 98.56 रुपये तो डीजल 89.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में आज का पेट्रोल 101.49 रुपये तो वहीं डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर तय होती है कीमतें

ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। बता दें कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

सरकारें वसूलती हैं टैक्स

डीजल की कीमतों का 54 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है। पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ें: PG Entrance Exam 2021: लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल बदला, 6 सितंबर से आयोजित होंगी ये परीक्षाएं

ये भी पढ़ें:Shree Krishna Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर इन मंत्रों का जाप होता है लाभकारी, पूरी होती हैं सभी सभी मनोकामनाएं