
Petrol Pump
लखनऊ. पुलवामा आतंकी हमले में 42 जवानों के शहीद होने के बाद देश भर में आतंकवाद के खिलाफ विरोध देखने को मिल रहा है। लोग सड़क पर उतर कर अपने-अपने अंदाज में हमले की निंदा कर रहे हैं। वहीं लखनऊ के पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन ने इस आतंकी हमले का विरोध जताया और पेट्रोल पंप बंद रखे।
इतनी देर के लिए बंद रखे पेट्रोल पंप-
लखनऊ के पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन ने शुक्रवार को हमले का विरोध जताते हुए यह फैसला किया कि लखनऊ के सभी पेट्रोल पंप आधे घंटे के लिए बंद रहेंगे। इसके चलते दोपहर तीन बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक सभी पेट्रोल पंप पर सेवाएं बंद कर दी गई। इस पर लखनऊ पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन के अध्यक्ष दया शंकर सिंह ने कहा कि हम इस कायरता भरे हमले की कड़ी निंदा करते हैं। पेट्रोल पंप बंद देख वहां पहुंच रहे वाहन चालक पहले तो हैरान हुए, लेकिन जब उन्होंने इसकी वजह जानी तो उन्होंने समर्थन करते हुए इंतजार करने का फैसला लिया।
आपको बता दें कि पुलवामा में हुए फिदायन हमले में यूपी के रहने वाले 12 जवान भी शहीद हुए हैं जिससे प्रदेश भर में विरोध देखने को मिल रहा है।
Published on:
15 Feb 2019 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
