29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PGI लखनऊ में निकली वैकेंसी, इन 23 विभागों में होगी भर्ती

PGI Recruitment 2025: पीजीआई में 23 विभागों में भर्ती निकाली गई है। 28 फरवरी को इस भर्ती के लिए साक्षात्कार होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Feb 27, 2025

लखनऊ पीजीआई में निकली वैकेंसी

PGI Lucknow Recruitment 2025: लखनऊ पीजीआई में भर्ती निकाली गई है। इसके तहत 23 विभागों में जूनियर व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती होगी। रेडियोथेरेपी विभाग में मेडिकल फिजिक्स रखे जाएंगे। इसके लिए 28 फरवरी को साक्षात्कार होंगे। यह भर्ती 89 दिनों के लिए होगी।

दरअसल, विभागों में रेजिडेंट डॉक्टरों की तैनाती से मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने में आसानी होगी। मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेंगे। रेडियोडाग्यनोसिस में 16 व लैब मेडिसिन में तीन जूनियर रेजिडेंट की तैनाती होगी। इससे जांच का इंतजार कम होगा। 

मेडिकल फिजिक्स रेजिडेंट पद पर भी होगी भर्ती

मेडिकल फिजिक्स रेजिडेंट पद पर भी एक नियुक्ति होनी है। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी को अपने सभी मूल प्रमाणपत्र लेकर आने होंगे। इस संबंध में संस्थान प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: SSC CGL 2024 को लेकर बड़ा अपडेट, खाली पदों की बढ़ाई संख्या

155 नए नर्सिंग ऑफिसर मिलेंगे

पीजीआई को 155 नए नर्सिंग ऑफिसर मिले हैं। संस्थान ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर डाल दी है। चयनित अभ्यर्थियों को तुरंत रिपोर्ट करने को कहा गया है। यह विज्ञापन जून 2024 में निकाला गया था। वेबसाइट के साथ ही सभी चयनित अभ्यर्थियों को ईमेल के माध्यम से भी सूचना दे दी गई है। अभ्यर्थियों को 23 मार्च तक रिपोर्ट करने को कहा गया है।

Story Loader