23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटोग्राफी में पीएचडी डाॅ. तुलिका की एग्जीबिशन का हुआ उद्घाटन

अनकहा यह जो अब तक ना कहा गया हूं

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Dec 20, 2019

फोटोग्राफी में पीएचडी डाॅ. तुलिका की एग्जीबिशन का हुआ उद्घाटन

फोटोग्राफी में पीएचडी डाॅ. तुलिका की एग्जीबिशन का हुआ उद्घाटन

लखनऊ , ललित कला अकादमी अलीगंज मैं डॉक्टर तूलिका साहू द्वारा की गई फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पद्मश्री प्रोफेसर मालिनी अवस्थी द्वारा किया गया इस प्रदर्शनी में शहर की कई जानी-मानी हस्तियां जैसे नवाब जफर मीर अब्दुल्लाह उनके भाई साहब यश भारती विजेता रवि कपूर मशहूर साहित्यकार चंद्रशेखर वर्मा ग्रहशोभा के एडिटर शैलेंद्र सिंह शहर के मशहूर फोटोग्राफर अविनाश little ,इत्यादि जाने-माने हस्तियों ने हिस्सा लिया।

मेरा यह मानना है कि हर फोटोग्राफर का अपना एक नजरिया होता है एक ही सब्जेक्ट को हर फोटोग्राफर अलग दृष्टिकोण से देखता है इसीलिए प्रदर्शनी का नाम अनूप जिसका अर्थ होता है अनकहा यह जो अब तक ना कहा गया हूं

इस प्रदर्शनी में करीब 26 फोटोग्राफ शामिल की गई जो देश के अलग-अलग हिस्सों में खींची गई प्रदर्शनी आज से लेकर 23 दिसंबर तक सुबह 11:00 बजे से 6:30 बजे तक खुली रहेगी।

इस प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में तकरीबन डेढ़ सौ लोग शामिल हुए इस प्रदर्शनी की सभी फोटोग्राफ्स सेल के लिए भी उपलब्ध हैं.डॉक्टर तूलिका साहू वर्तमान में एमिटी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है