16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#UP Mission 2017 : पीके की सात टीमें आठ मर्इ से करेंगी दौरा

टीमें प्रत्येक जिले में दो दिन रूक कर पार्टी कार्यालयों में पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं से बातचीत करेगी। इसके अलावा मौजूदा एवं पूर्व विधायकों व पूर्व प्रत्याशियों से उनके घर जाकर संगठन के हालात जानेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

May 06, 2016

team pk

team pk

लखनऊ.
यूपी में कांग्रेस
को मजबूत करने की कवायद चल रही है। कांग्रेस का मिशन. 2017 मजबूत करने में
जुटे चुनाव प्रबंधन विशेषज्ञ प्रशांत किशोर की सात टीमें आठ से 22 मई तक
प्रदेश के 14 मंडलों का दौरा कर कार्यकर्ता का मन टटोलेगी। कांग्रेस में
कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन वीरेंद्र मदान ने बताया कि टीमें
प्रत्येक जिले में दो दिन रूक कर पार्टी कार्यालयों में पदाधिकारियों और
प्रमुख नेताओं से बातचीत करेगी। इसके अलावा मौजूदा एवं पूर्व विधायकों व
पूर्व प्रत्याशियों से उनके घर जाकर संगठन के हालात जानेगी।


आठ व नौ
मई को टीम संख्या एक बहराइच जिले में, टीम दो आजमगढ़, टीम तीन मीरजापुर,
टीम चार झांसी, टीम पांच सहारनपुर, टीम छह अलीगढ़ तथा टीम सात बिजनौर जिले
में दौरा करेगी और यह सिलसिला 22 मई तक जारी रहेगा। मदान ने बताया कि इसी
क्रम में प्रभारी व महासचिव मधुसूदन मिस्त्री, निर्मल खत्री व प्रशान्त
किशोर 10 मई को लखनऊ में ब्लाक अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे। 11 मई
को वाराणसी मंडल, 12 को इलाहाबाद व 13 मई को गोरखपुर मंडल के प्रमुख नेताओं
से विचार.विमर्श करेंगे। इन बैठकों में राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान, प्रकाश
जोशी, नसीब सिंह एवं उ0प्र0 विधान मंडल व विधानपरिषद दल के नेता प्रदीप
माथुर एवं नसीब पठान भी उपस्थित रहेंगे।