आठ व नौ
मई को टीम संख्या एक बहराइच जिले में, टीम दो आजमगढ़, टीम तीन मीरजापुर,
टीम चार झांसी, टीम पांच सहारनपुर, टीम छह अलीगढ़ तथा टीम सात बिजनौर जिले
में दौरा करेगी और यह सिलसिला 22 मई तक जारी रहेगा। मदान ने बताया कि इसी
क्रम में प्रभारी व महासचिव मधुसूदन मिस्त्री, निर्मल खत्री व प्रशान्त
किशोर 10 मई को लखनऊ में ब्लाक अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे। 11 मई
को वाराणसी मंडल, 12 को इलाहाबाद व 13 मई को गोरखपुर मंडल के प्रमुख नेताओं
से विचार.विमर्श करेंगे। इन बैठकों में राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान, प्रकाश
जोशी, नसीब सिंह एवं उ0प्र0 विधान मंडल व विधानपरिषद दल के नेता प्रदीप
माथुर एवं नसीब पठान भी उपस्थित रहेंगे।