20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

55 एकड़ जमीन में बनेगा लखनऊ की शान कहा जाने वाला ‘हजरतगंज’

शान-ए-अवध कनॉट प्लेस की बची हुई 55 एकड़ जमीन पर नया हजरतगंज बनाए जाने की योजना है

less than 1 minute read
Google source verification
55 एकड़ जमीन में बनेगा लखनऊ की शान कहा जाने वाला 'हजरतगंज'

55 एकड़ जमीन में बनेगा लखनऊ की शान कहा जाने वाला 'हजरतगंज'

लखनऊ. हार्ट ऑफ लखनऊ (Lucknow) नाम से फेमस शहर के हजरतगंज एरिया में एलडीए ने विस्तार करने की योजना बनाई है। शहीद पथ के पास शान-ए-अवध कनॉट प्लेस की बची हुई 55 एकड़ जमीन पर नया हजरतगंज बनाया जाएगा। इसके लिए कंसलटेंट की तलाश की जा रही है, जो कि इसका पूरा ढांचा तैयार करेगा। इसके बाद निजी क्षेत्र में आवंटन करके नया हजरतगंज बनाया जाएगा। प्राधिकरण अगले डेढ़ साल में नया हजरतगंज बाजार विकसित कर देगा।

गोमती पार रहने वालों को दिखेगा नए हजरतगंज का नजारा

नए हजरतगंज को इस तरह विकसित किया जाएगा कि गोमती पार रहने वालों को इसका दीदार आसान से हो सके। प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह के अनुसार, शान ए अवध का पहला चरण पूरा हो चुका है। अब दूसरे चरण की बारी है। दूसरे चरण में नए हजरतगंज को विकसित किए जाने की तैयारी है। यह इस तरह बनाया जाएगा कि इसका नजारा गोमती पार रहने वाले भी आसानी से ले सकें। शहीद पथ पर शान ए अवध के पीछे 55 एकड़ भूमि बची हुई है। इस भूमि का उपयोग नया गंज बसाने के लिए किया जाएगा।

सेंट्रल बिजनेस डिस्टिक्ट में होगा शामिल

नया हजरतगंज सेंट्रल बिजनेस डिस्टिक्ट का हिस्सा होगा। सेंट्रल बिजनेस डिस्टिक्ट उसे कहते हैं, जहां चारों ओर बड़े कारपोरेट हाउस के दफ्तर, बड़े होटल और अन्य व्यवसायिक संस्थान खोले जाते हैं।

ये भी पढ़ें:मकर संक्रांति से स्वर्ण मंदिर में विराजमान होंगे रामलला, 1008 फुट ऊंचा होगा मंदिर