26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम आवास के लिए अभी तक नहीं किया अप्लाई, तो तुरंत भरें फार्म, बढ़ गई है आखिरी तारीख

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 31 अक्तूबर तक भर सकेंगे फार्म

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Sep 24, 2020

पीएम आवास के लिए अभी तक नहीं किया अप्लाई, तो तुरंत भरें फार्म, बढ़ गई आखिरी तारीख

पीएम आवास के लिए अभी तक नहीं किया अप्लाई, तो तुरंत भरें फार्म, बढ़ गई आखिरी तारीख

लखनऊ. प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के फॉर्म भरने की तारीख एलडीए ने बढ़ा दी है। अब लोग 31 अक्तूबर तक एलडीए (LDA House) की शारदानगर विस्तार और बसंतकुंज योजना (Basantkunj Yojana) में बन रहे पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana Application Form) के मकानों के लिए आवेदन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के 4512 मकानों के लिए एलडीए ने पंजीकरण खोल रखा है। इसमें से 2256 मकान शारदानगर विस्तार (Sharda Nagar Vistar) तथा इतने ही बसंतकुंज में बनाए जा रहे हैं।

कोरोना के चलते लोगों को हो रही थी दिक्कत

आपको बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले इनके लिए बुकिंग खोली गयी थी। अभी तक करीब 3300 मकानों के लिए ही बुकिंग हुई है। बाकी मकान खाली हैं। तीन लाख रुपए सालाना आय वाले लोग ही इन मकानों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ लोगों को आय और जाति प्रमाण पत्र लगाना जरूरी है। कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते आय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों को दिक्कत हो रही है। इसी के चलते लोग फॉर्म नहीं भर पा रहे थे। मकान की कीमत 6.51 लाख रुपए है। इसमें से ढाई लाख रुपए सरकार सब्सिडी (PM Awas Yojana Subsidy) दे रही है। आवंटियों को केवल 4.01 लाख रुपए ही देना होगा।