23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Awas Yojana का पैसा अब सीधे आपके खाते में, 15 दिन में मिलेगी पहली किस्त

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने अब पैसे देने के नियमों में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं, जिससे पहली किस्त 15 दिनों के अंदर मिल जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Sep 10, 2024

PM Awas Yojana

PM Awas Yojana: उत्तर प्रदेश की यूपी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसा देने के नियमों का आसान कर दिया है। इसके मुताबिक, अब आवास योजना के पैसे राज्य मुख्यालय से सीधे पात्रों के खातों में भेजे जाएंगे। आइए जानते हैं कि सरकार ने ऐसा क्यों किया…

इससे पहले, मुख्यालय पीएम आवास योजना के पैसे पहले जिलों को देता था। इसके बाद जिले से स्थानीय स्तर पर पात्रों के खाते में पैसा दिया जाता था। इसकी वजह से पात्रों तक पैसे पहुंचने में काफी समय लग जाता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रमुख सचिव नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम अमृत अभिजात ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए नगर विकास अभिकरण (सूडा) को निर्देश भेज दिया है, ताकि बदली गई व्यवस्था के आधार पर पात्रों को पैसा दिया जा सके।

यह भी पढ़ें: बहराइच में पकड़ा गया आदमखोर भेड़िया, लंगड़ा भेड़िया अभी भी फरार

पहली किस्त 15 दिन के अंदर दी जाएगी

नए नियमों के मुताबिक, अब आवास योजना की पहली किस्त कार्यवृत्त जारी होने के बाद 15 दिनों में दी जाएगी। फाउंडेशन स्तर तक काम पर दूसरी किस्त 30 दिनों में दी जाएगी। इसके 30 दिन में लिंटर स्तर पर तीसरी किस्त का पैसा दिया जाएगा। रूफ लेवल तक काम होने पर 50 दिन और निर्माण पूर्ण होने पर 90 दिन में पैसा दिया जाएगा।