16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर बैठे करें आवेदन, एक क्लिक में रजिस्ट्रेशन करवाकर बनवाए अपना मकान, यूपी में इस योजना के तहत 4,512 फ्लैट बनकर आवंटित

पहली बार घर खरीद रहे लोगों को पीएम आवास स्कीम के जरिये क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी मिलती है। इस स्कीम का फायदा उठाते हुए कोई भी व्यक्ति 2.67 लाख रुपये तक की अधिकतम सब्सिडी पा सकता है।

2 min read
Google source verification
घर बैठे करें आवेदन, एक क्लिक में रजिस्ट्रेशन करवाकर बनवाए अपना मकान, यूपी में इस योजना के तहत 4,512 फ्लैट बनकर आवंटित

घर बैठे करें आवेदन, एक क्लिक में रजिस्ट्रेशन करवाकर बनवाए अपना मकान, यूपी में इस योजना के तहत 4,512 फ्लैट बनकर आवंटित

लखनऊ. अपना घर का हर किसी का सपना होता है। आम लोग अपने घर का सपना पूरा कर सकें इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की एक बेहतरीन स्कीम निकाली गई है। पहली बार घर खरीद रहे लोगों को इस स्कीम के जरिये क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी मिलती है। इस स्कीम का फायदा उठाते हुए कोई भी व्यक्ति 2.67 लाख रुपये तक की अधिकतम सब्सिडी पा सकता है। इस स्कीम का लाभ शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्र में रहने वाले लोग ले सकते हैं। इसमें कम आमदनी वाले लोगों को गांवों में अपना मकान बनवाने के लिए सहायता मिलती है।

पीएम आवास योजना के लिए आवेदन

इस स्कीम के लिए आवेदनकर्ता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकता है। आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। वहीं कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उपलब्ध फॉर्म भरकर स्कीम के लिए ऑफलाइन भी आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन करने का तरीका

सरकार ने इस योजना का इस्तेमाल करने के लिए ऐप बनाया है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन के वक्त जरूरी जानकारियां मांगी जाती हैं। उन्हें भरने के बाद व्यक्ति इस योजना के लिए यहां से आवेदन कर सकता है। पीएमएवाई-जी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है। इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट पीएमएवाई-जी की वेबसाइट पर डाल दी जाती है।

ब्याज में सब्सिडी

पीएम आवास योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों को होम लोन पर ब्याज में सब्सिडी भी दी जाती है। अगर कोई व्यक्ति पीएम आवास योजना के मानदंडों के तहत मकान बनवाता या खरीदता है तो होम लोन के ब्याज पर सरकार उसे 2.67 लाख रुपये तक की इंटरेस्ट सब्सिडी उपलब्ध कराती है। यहां जरूरी है कि यह व्यक्ति का पहला अपना मकान हो। इस आवासीय योजना के जरिये मैदानी इलाकों में मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये की मदद मिलती है। अगर कोई गरीब पूर्वोत्तर के राज्यों में रहता है या फिर पहाड़ी राज्यों रहता है या फिर दुर्गम इलाकों में रहता है तो उनके लिए अधिकतम राशि की सीमा 1.30 लाख रुपये है।

लखनऊ विकास प्राधिकारण बनवाएगा चार हजार पीएम आवास

लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) चार हजार प्रधानमंत्री आवास बनाएगा। वर्तमान में लविप्रा करीब 4,512 फ्लैट बनाकर आवंटित कर रहा है। यह फ्लैट बसंत कुंज और शारदा नगर योजना में बनाए गए हैं। लविप्रा सचिव पवन कुमार गंगवार के अनुसार, पीएम आवास का आवंटन शारदा नगर में अप्रैल से करने की तैयारी है। वहीं बसंत कुंज में अभी निर्माण जारी है। ऐसे में वहां कुछ माह का समय लग सकता है। अफसरों के मुताबिक चार हजार नए फ्लैट का कब्जा दो से ढ़ाई साल में देना है। अभी टेंडर होगा और फिर इसे बनने में सालोंं लगेंगे।

ये भी पढ़ें: लखनऊ और गाजियाबाद में फ्लैट 30 फीसदी तक हुए सस्ते, खरीदना है तो देर न करें