
PM Kisan Samman Nidhi योजना की 10वीं किस्त किसानों के खातों में भेजी जा रही है। अभी भी कई किसानों को पीएम किसान योजना का पैसा नहीं मिला है। ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं और पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत छोटे और मझौले किसानों को हर साल 6000 रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं। जिन भी किसानों के खाते में अभी तक 2000 रुपए नहीं आए हैं, उन लोगों को ये दिसंबर-मार्च वाली किस्त का पैसा 31 मार्च तक मिल जाएगा।
एक जनवरी को 20900 करोड़ रुपए किए थे ट्रांसफर
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने नये साल के पहले दिन 1 जनवरी 2022 के मौके पर 10.09 करोड़ छोटे और मझौले किसानों के खातों में 20900 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए जरिए मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने की कोशिश कर रही है।
इस तरह देखें अपना पेमेंट स्टेट्स
अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 10वीं किस्त का पैसा अभी तक नहीं मिला है तो आप किसान हेल्पलाइन नंबर या फिर पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
पैसा न मिलने की किस तरह करें शिकायत
अगर आपको किस्त का पैसा नहीं मिला है तो सबसे पहले अपने आवेदन की जांच ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से करनी चाहिए। फिर आपको अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से संपर्क करना चाहिए। अगर ये लोग आपकी बातें नहीं सुनते हैं या इसके बाद भी खाते में रुपये नहीं आते हैं तो आप इससे जुड़ी हेल्पलाइन पर भी फोन कर सकते हैं। आप ई-मेल pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं। अगर फिर भी काम न हो तो नंबर 011-23381092 नंबर पर फोन कर सकते हैं।
इन नंबरों पर भी कर सकते हैं शिकायत
पीएम किसान टोल फ्री नंबर – 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर – 155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स - 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन - 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है - 0120-6025109
ई-मेल आईडी - pmkisan-ict@gov.in
Published on:
23 Jan 2022 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
