
जानिए किसे नहीं मिलेगा, 'किसान सम्मान निधि' की 10वीं किस्त का रुपया
लखनऊ , PM Kisan Samman Nidhi Yojana:पीएम किसान सम्मान निधि योजना इस बार किसानों को बीजेपी सराकर में कई योजनाओं के लाभ मिले हैं। लेकिन अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में पैसे नहीं पहुंचे हैं। PM Kisan Yojana 10th Installment Status कई जगहों पर किसानों में रोष भी दिखा। लेकिन जानकारों की मानें तो किसानों के द्वारा किया गया आवेदन जिसमे बहुत सी गलतियां समाने आयी हैं। जिसकी वजह से खातों में 10 क़िस्त अभी तक नहीं पहुंची हैं। किसानो के खातों में 9 क़िस्त अभी तक आ चुकी हैं। किसानों और गरीबों की आय को एक निश्चित करने के लिए इस योजना को सरकार के माध्यम से चलाया गया हैं। 2000 रुपये की 3 किस्त सालाना सरकार किसानो के खातों में भेजती हैं। और ये क़िस्त कुछ गलतियों के वजह से रुक जाती हैं।
आखिर क्यों फस सकते पैसे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा जो आवेदन होते हैं उसमे बैंको की डिटेल भरने में गलतिया देखने को मिलती हैं। टाइपिंग की बहुत ही ज्यादा गलती होती हैं जिसकी वजह से रूकती है क़िस्त। पीएम किसान योजना में सरकार के पास लाखो से ऊपर आवेदन किये जाते हैं। आप की एक गलती सारे काम को रोक देती हैं।
ऐसी हो सकती हैं गलतियां
PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत किसान अपने फॉर्म को भरते वक्त अपना नाम अंग्रेजी में लिखे या लिखवा ले। जिन किसानों के नाम आवेदन हिंदी में है। वे भी उसे अंग्रेजी में कर लें। सबसे जरुरी बात अगर आवेदन में नाम और बैंक खाते में आवेदक का नाम अलग-अलग है या थोड़ी से भी मिस्टेक हैं तो पैसे फस सकते है। जिसकी वजह से होने वाला भुगतान रोका जा सकता है। PM Kisan Yojana 10th Installment Status बैंक का IFSC कोड, बैंक अकाउंट नंबर और गांव का नाम लिखने में गलती हुई तो भी आपकी किस्त आपके खाते में नहीं आएगी। अभी जल्द हुए बैंकों के विलय के कारण IFSC कोड बदल गए हैं। इसलिए आवेदक को अपना नया IFSC कोड अपडेट करना होगा।
PM Kisan Yojana 10th Installment Status गलतियों में करें जल्द सुधार
1. रजिस्ट्रेशन के समय की गई गलतियों को सुधारने के लिए सबसे पहले आप को pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा ।
उसके बाद ‘किसान कॉर्नर’ के विकल्प पर क्लिक करें। फिर यहां आपको ‘आधार एडिट’ का विकल्प दिखाई देगा, यहां आप अपने आधार नंबर में सुधार कर सकते हैं। ध्यान से सुधार करें फिर उसके बाद अगर आपने अपना बैंक एकाउंट नंबर में गलती की है तो आपको इसे सुधारने के लिए कृषि विभाग के कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा।
Published on:
31 Dec 2021 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
