13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Kisan Yojna 12th Installment : दीवाली से पहले ​किसानों को सौगात, कल जारी होगा 12वीं किस्त का पैसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में "पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022" का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर वह किसानों के खाते में 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करेंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Jyoti Singh

Oct 16, 2022

pm_kisan_yojna_12th_installment_will_come_tomorrow_in_farmers_account.jpg

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पात्र हैं और लंबे समय से 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीवाली से पहले ही आपके खाते में 12वीं किस्त का पैसा भेजने वाले हैं। ये किस्त 17 अक्टूबर 2022, सोमवार को किसानों के खाते में भेज दी जाएगी। दरअसल, पीएम कल यानी 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में 11:30 बजे "पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022" का उद्घाटन करने वाले हैं। इसी दौरान वह देश भर में करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का पैसा भेजेंगे। अनुमान ये भी है कि पीएम किसान सम्मेलन 2022 कार्यक्रम में करीब 1 करोड़ से ज्यादा किसान वर्चुअल रूप से शामिल होंगे।

ई-केवाईसी नहीं होने पर नहीं मिलेगा लाभ

बता दें कि देश भर में करोड़ों किसान 11वीं किस्त के पैसे मिलने के बाद लंबे समय से 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में कल उनका ये लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा। पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे। इसी सम्मेलन के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त को जारी किया जाएगा। हालांकि जिन किसानों ने अब तक योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है। उन किसानों को इस स्कीम के लाभ से वंचित रखा जाएगा। वहीं अब ई-केवाईसी कराने की डेडलाइन खत्म हो चुकी है। क्योंकि भारत सरकार ने ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2022 तय की थी।

यह भी पढ़े - मेडिकल पीजी छात्र ध्यान दें, इस डॉक्यूमेंट को जमा नहीं करने पर कैंसिल होगा एडमिशन

इस बार लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी

इसके अलावा जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन के दौरान गलत जानकारी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में दर्ज की थी। उनके किस्त के पैसे अटक सकते हैं। किस्त के पैसे ट्रांसफर होने के बाद आप पीएम किसान योजना के पोर्टल पर विजिट करके अपना स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं। हालांकि इस बार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी आ सकती है। उत्तर प्रदेश में 21 लाख किसान पीएम किसान योजना के लिए अयोग्य घोषित किए गए हैं। देश के अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में किसान अयोग्य पाए जा रहे हैं। 12वीं किस्त को लेकर किसी भी तरह के संशय होने पर पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर कॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े - खुशखबरी: छठ-दिवाली पूजा के लिए इन जिलों में 650 स्पेशल बसें चलाएगा परिवहन निगम

साल 2018 में हुई थी स्कीम की शुरुआत

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए हर साल किसानों के खातों में तीन किस्त के रूप में दो दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके तहत साल भर में किसानों को कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस स्कीम की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2018 में की थी। वहीं इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्‍त जारी की जाएगी। अभी तक इस योजना के तहत किसानों को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्राप्‍त हो चुका है।