
Prahlad Modi
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक ओर किसानों के धरने को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर धरने पर बैठ गए। दरअसल उनका आरोप है एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने वाले लगभग 100 कार्यकर्ताओं को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इससे नाराज प्रह्लाद लखनऊ एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान वहां पहुंचे कुछ समर्थकों संग उन्होंने यूपी पुलिस के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया। उन्होंने नारे लगाए कि "यूपी पुलिस के अधिकारी भ्रष्टाचारी है। यूपी पुलिस की तानाशाही नहीं चलेगी।" उनकी मांग है कि जब तक सभी को रिहा नहीं किया जाता, तब तक वह यूं ही धरने पर बैठे रहेंगे। वह अन्न भी ग्रहण नहीं करेंगे। हालांकि बताया जा रहा है कि मामला गर्माता देख पुलिस अधिकारियों के समझाने पर उन्होंने अपना धरना समाप्त कर लिया है।
क्या मैं आतंकवादी हूं- प्रह्लाद
धरने पर बैठे प्रह्लाद मोदी ने कहा कि यहां आने पर मुझे पता चला कि मेरे स्वागत में आने वाले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेरे आने पर आज तक इतना पुलिस अमला रखा नहीं गया था। आज पहली बार पूरे उत्तर प्रदेश की पुलिस यहां इकट्ठा हो गई है। उन्होंने कहा कि क्या मैं बड़ा आतंकवादी हूं या सरकार का कोई गुनहगार हूं, जिसके मिलने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पहले भी बैठ चुके हैं धरने पर-
वैसे यह पहली बार नहीं कि प्रह्लाद मोदी धरने पर बैठे हों। वह इससे पहले 14 मई 2019 को राजस्थान दौरे पर पहुंचे प्रहलाद मोदी जयपुर के एक पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने उस दौरान अपने सुरक्षा कर्मियों के लिए अलग से वाहन की मांग की थी। न मिलने पर वह थाने के बाहर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए धरने पर बैठ गए थे। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद हीउन्होंने अपना धरना समाप्त किया था।
Published on:
03 Feb 2021 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
