25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरे घर को बना दिया चिड़ियों का घोंसला, मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की तारीफ

शहर के श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाले इंद्रपाल सिंह बत्रा ने अपने घर को ही घोंसला बना दिया है। इंद्रपाल सिंह बत्रा के इस प्रयास से खुश प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने मन की बात (Man Ki Baat) कार्यक्रम में उनका नाम लेकर उनकी तारीफ की।

2 min read
Google source verification
पूरे घर को बना दिया चिड़ियों का घोंसला, मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की तारीफ

पूरे घर को बना दिया चिड़ियों का घोंसला, मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की तारीफ

लखनऊ. शहर के श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाले इंद्रपाल सिंह बत्रा ने अपने घर को ही घोंसला बना दिया है। इंद्रपाल सिंह बत्रा के इस प्रयास से खुश प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने मन की बात (Man Ki Baat) कार्यक्रम में उनका नाम लेकर उनकी तारीफ की। इंद्रपाल सिंह का मकान काफी चर्चा में रहता है। यह मकान और इसकी दीवारें चिड़ियों का घरौंदा है। मकान के मालिक इंद्रपाल सिंह बत्रा ने इसे गौरैया के हवाले कर दिया है। वे अब चिड़ियों के यहां रहने से लेकर उनके दाना पानी का पूरा इंतजाम करते हैं। पूरे मकान को चिड़ियों का घोंसला बना दिया गया है।

खाने पीने की व्यवस्था करता है परिवार

मकान में एक-एक फीट की दूरी पर बनाए गए घोंसले चिड़ियों का आवास बना है। यहां इनके लिए यहां सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। पीने के लिए पानी तो खाने के लिए दानों का प्रबंध हर रोज बत्रा परिवार खुद करता है। घर के बाहरी दीवार से लेकर अंदरूनी दीवारों तक घोंसले बने हुए हैं। मन की बात कार्यक्रम में नाम शामिल होने से परिवार को लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इंद्रपाल सिंह बत्रा करीब 15 साल से गौरेयों का पालन पोषण कर रहे हैं। उनका कहना है कि चिड़ियों के विलुप्त होने की बात इधर 8 से 9 सालों से हो रही है, लेकिन उन्हें 15 साल पहले ही इसका आभास हो गया था। तभी से उन्होंने चिड़ियों को अपने घर में आसरा देना शुरू कर दिया। उन्होंने घर में 150 घोंसले बनाए हैं।

पेशे से करते हैं कैटरिंग

बत्रा परिवार पेशे से कैटरिंग का कारोबार करते हैं। कई मौके ऐसे होते हैं जब बत्रा घर पर नहीं होते हैं, लेकिन इनके परिवार की मेहनत के कारण इनके घर में सैकड़ों की संख्या में चिडिय़ों ने अपना ठिकाना बना लिया है।

ये भी पढ़ें: कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले लाभार्थियों से आज बात करेंगे पीएम मोदी, तीन जगहों पर होगा संवाद