
PM Modi reviews light house yojana work in six cities
लखनऊ. PM Modi reviews light house yojana work in six cities. उत्तर प्रदेश में लाइट हाउस योजना (Light House Yojana) की शुरूआत हो चुकी है। देश के छह शहरों में बनाए जा रहे कम कीमत के लाइट हाउस योजना का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शहर में लाइट हाउस योजना का तहत तैयार किए जा रहे आवास का जायजा लिया। उन्हें ड्रोन सिस्टम से परियोजना स्थल को भी दिखाया जाएगा। लाइट हाउस योजना की कुल लागत 5,26,000 रुपये तय की गई है। बता दें कि फ्लैट की कीमत 4,75,000 रुपये है, लेकिन वन टाइम मेंटेनेंस मिलाकर इसकी कुल कीमत 5,26,000 हो रही है। 115 जुलाई तक पंजीकरण किया जा सकता है।
क्या है लाइट हाउस योजना
आवास विकास परिषद की जन सुविधाओं से विकसित अवध विहार योजना के सेक्टर-पांच में भूखंड संख्या जी-एच-4 की दो हेक्टेयर भूमि पर लाइट हाउस बनाए जाएंगे। लाइट योजना में 34.50 वर्गमीटर कॉरपोरेट एरिया है। 38.38 वर्ग मीटर होगा भवन का सुपर एरिया। 13 मंजिला भवन होगा। भवन की कुल लागत 12.59 लाख रुपये है।
इन शहरों में शुरू हुई योजना
लाइट हाउस योजना राजधानी लखनऊ, इंदौर, चेन्नई, राजकोट, रांची और अगरतला में शुरू की गई है। परियोजना को 24 जनवरी, 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
प्राथमिकता
वर्टिकल वरीयता : अनुसूचित जाति 21 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति दो प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग 27 प्रतिशत
हॉरिजेंटल वरीयता : दिव्यांगजन पांच प्रतिशत (भूतल के भवन व फ्लैट), विधवा व एकल महिला आठ प्रतिशत। उभयलिंगी पांच प्रतिशत। अल्पसंख्यक अन्य पिछड़ा वर्ग में पूर्व से अनुमन्य हैं। वरिष्ठ नागरिक 10 प्रतिशत (भूतल के भवन व फ्लैट)।
Published on:
04 Jul 2021 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
