17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों का इंतजार खत्म, अटल जयंती पर पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त, जानिए खाते में आएगी कितनी रकम

भारतीय जनता पार्टी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। इस बार भी भाजपा सरकार अटलजी जयंती पर कई उपहार देने की तैयारी में है। इसी क्रम में पीएम मोदी 15 दिसंबर को दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त के रूप में 18 हजार करोड़ की धनराशि ट्रांसफर करेंगे। किस्त जारी करने से पहले पीएम मोदी यूपी समेत देशभर के 9 करोड़ किसानों से वर्चुअली संवाद करेंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Dec 24, 2021

kisan.jpg

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी कर किसानों को क्रिसमस का उपहार देंगे। इस दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश सहित देशभर के करीब 9 करोड़ प्रगतिशील किसानों से वर्चुअली संवाद भी करेंगे। किसानों से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि कानूनों पर अपनी बात रखेंगे और कृषि कानूनों के फायदे भी बतायेंगे। इस पहले पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18,000 करोड़ रुपये की अगली किस्त भी ट्रांसफर करेंगे। वहीं जिन किसानों को 9वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है, उनकों 9वीं व 10वीं दोनों किस्तों की रकम मिलेगी। कृषि कानूनों को वापस लेने के एलान के बाद पीएम मोदी लगातार अपनी सभाओं में किसानों की बात कर रहे हैं।

किसानों को एक साथ मिल सकते हैं 4 हजार रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी गई है जिन किसानों को 9वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है और उन्होंने 30 सितंबर तक आवेदन कर दिया है, उनको इस किस्त का पैसा 10वीं किस्त के साथ मिल जाएगा। इस तरह कुछ किसानों को मिल सकता है दो किस्तों का एक साथ 4 हजार रुपया।

इस तरह पा सकते हैं पीएम किसान सम्मान निधि

पीएम किसान सम्मान निधि पाने के लिए https://pmkisan.gov.in पर जाएं और उसके बाद Farmers's Corner पर क्लिक करें। इसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करें। वहां पर 3 ऑप्शन हैं जिसमें आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर के जरिए आगे बढ़ सकते हैं। इसके बाद राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें। फिर Get Report पर क्लिक करने के बाद लाभार्थी किसानों के नाम लिस्ट के रूप में सामने आएंगे और किसान इस लिस्ट में अपनी पूरी डिटेल्स देख सकते हैं।

अब तक 11.37 करोड़ किसानों को मिल चुका है योजना का लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खातों में अब तक 9 किस्त भेज चुकी है। इसके बाद अब किसानों के खातों में 10वीं किस्त आने को है। जिसका करोड़ों किसान इंतजार कर रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से अब तक 11.37 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। केंद्र सरकार ने अब तक 1.58 लाख करोड़ रुपये इस योजना के तहत ट्रांसफर कर चुकी है और अब 10वीं किस्त के रूप में 18 हजार करोड़ रुपये और जारी करने जा रही है।