
लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में काफी एक्टिव है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूपी में सातवां द्वारा है। इस दौरान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे साथ ही कानपुर मेट्रो का शुभारंभ भी करेंगे। लखनऊ के बाद कानपुर में मेट्रो का निर्माण किया गया है जिसका शुभारंभ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।
ये है मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के तहत सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंचेंगे उसके बाद वह सीधे इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह के आयोजन के समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निराला नगर रेलवे मैदान में मेट्रो समेत कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान में मौजूद जनता को संबोधित करेंगे।
मेट्रो में सफर करेंगे मोदी
कानपुर में बनी मेट्रो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफर भी करेंगे। इस दौरान कानपुर मेट्रो में सफर करने वाले पहले व्यक्ति के तौर पर भी नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी मेट्रो स्टेशन से मेट्रो में बैठकर गीता नगर मेट्रो स्टेशन तक जाएंगे।
साधेंगे 52 विधानसभा सीट
यूपी में अपने सातवें दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां मेट्रो की सौगात कानपुर वासियों को देंगे तो वही अपने दौरे के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 52 विधानसभा सीटों को साधने का काम भी करेंगे। कानपुर बुंदेलखंड की 52 सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर होगी। बताते चलें अभी तक इन 52 सीटों में से 47 सीटों पर भाजपा का कब्जा है और इसको बनाए रखने की चुनौती भारतीय जनता पार्टी के सामने है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के माध्यम से इन 52 सीटों पर अपना प्रभाव छोड़ने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में 70 हजार लोग होंगे शामिल
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में 70 हजार लोगों की भीड़ होगी। इसके लिए 16 विभाग लगाए गए हैं जो इस भीड़ को जिताएंगे। विभाग अपनी तमाम योजनाओं के तहत लाभान्वितों को कार्यक्रम में जुटाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में आने वाले लाभार्थियों के खाने-पीने रुकने व सुविधाओं का बेहतर प्रबंध विभागों द्वारा किया गया है।
Updated on:
28 Dec 2021 08:55 am
Published on:
28 Dec 2021 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
