
post office
अगर आप भविष्य में किसी योजना में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम (Post Office Small Saving Scheme) आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। इस स्कीम में अच्छा रिटर्न मिलने के साथ ही इसमें निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहता है। अगर बैंक डिफॉल्ट हो भी जाए, तो भी पांच लाख रुपये की राशि वापस मिलती है। लेकिन डाकघर स्कीम में ऐसा नहीं है। पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में एक तय उम्र के साथ बेहद कम राशि से निवेश शुरू किया जा सकता है। इसमें नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट भी शामिल है। इस स्कीम में जमा की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन के लिए क्लेम किया जा सकता है। स्कीम में कम से कम एक हजार रुपये से निवेश किया जा सकता है। इस योजना में व्यक्ति को 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होता है। निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में मौजूदा समय में 6.8 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है। ब्याज को सालाना आधार पर कंपाउंड किया जाता है। लेकिन इसका भुगतान मैच्योरिटी पर होता है। यह ब्याज दर 1 अप्रैल, 2020 से लागू है। इस स्मॉल सेविंग स्कीम में एक हजार रुपये का निवेश करने पर पांच साल के बाद यह राशि बढ़कर 1389.49 रुपये हो जाएगी।
सिंगल के साथ ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा
इस स्कीम में एक व्यस्क और तीन व्यस्क तक साथ खोलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। इसके अलावा योजना में नाबालिग की ओर से उसके अभिभावक खाता खोल सकते हैं। इसके साथ ही 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने नाम से भी खाता खुलवा सकता है। स्कीम में जमा की गई राशि डिपॉजिट की तारीख से पांच साल की अवधि पूरी होने पर मैच्योर होती है।
Updated on:
27 Feb 2022 08:23 am
Published on:
27 Feb 2022 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
