28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता प्रत्यूषमणि त्रिपाठी के हत्यारे आए पुलिस की गिरफ्त में, जा रहे थे यहां

राजधानी लखनऊ में भाजपा नेता प्रत्यूषमणि त्रिपाठी के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Dec 04, 2018

BJP leader murder

BJP leader murder

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में भाजपा नेता प्रत्यूषमणि त्रिपाठी के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सोमवार देर रात का है जब भाजपा नेता पर कई लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया व घयाल अवस्था में मौके से भाग निकले। त्रिपाठी को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रॉमा सेंटर में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा मामले में अखिलेश-शिवपाल ने दिया बड़ा बयान, मचा हड़कंप

हत्यारे हुए गिरफ्तार-

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्यूषमणि त्रिपाठी के मुख्य आरोपियों अदनान और सलमान को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों समेत अन्य आरोपियों - शीबू, ध्रुव वर्मा और रोहित सिंह- का जिक्र त्रिपाठी की पत्नी द्वारा दर्ज की गई शिकायत में किया गया था।

ये भी पढ़ें- यूपी राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट के झटके के बाद अखिलेश यादव के बयान ने मचाया हड़कंप

BJP P leader murderers IMAGE CREDIT: Net

पहले भी कर चुके हैं हमला-

लखनऊ पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पर 25 नवंबर को भी बदमाशों ने घर में घुसकर जान से मारने के प्रयास किया था। हत्‍या के डर से भाजपा नेता भयभीत थे और कई बार सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई थी। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हुए और अंतः सोमवार रात को उन्होंने खुलेआम इस वारदात को अंजाम दे डाला।

कैसरबाग इंस्पेक्टर हुए सस्पेंड-

मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इंस्पेक्टर कैसरबाग धीरेंद्र कुशवाहा तत्काल सस्पेंड कर दिया, वहीं इंस्पेक्टर की भूमिका का जांच सीओ हजरतगंज को सौंपी दी गई है।