जिन कीमती सामानो की ऑनलाइन शॉपिंग कर स्नैपडील को आरोपी ने लाखो का चुना लगाया है उसमे सैमसंग और सोनी कंपनी के महंगे मोबाइल फोन,एलईडी वा महंगे कपडे,जूते शामिल है। पुलिस की माने तो आरोपी ने इस हेराफ़ेरी के जरिये 24 लाख की नकदी अभी तक अपने बैंक खाते में जमा कर चुका है।गिरफ्तार अमन गुप्ता लखनऊ में थाना तालकटोरा के अशोक बिहार ,राजाजीपुरम का रहने वाला है और इसे स्नैपडील कंपनी के मैनेजर की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है।